scriptIndependence Day 2021 these dialogues will fill you with patriotism | Happy Independence Day 2021 : देशभक्ति से लबरेज कर देंगे बॉलीवुड फिल्मों के ये 10 डायलॉग | Patrika News

Happy Independence Day 2021 : देशभक्ति से लबरेज कर देंगे बॉलीवुड फिल्मों के ये 10 डायलॉग

locationमुंबईPublished: Aug 14, 2021 02:10:33 pm

Submitted by:

Shalu Saini

बॉलीवुड में देशभक्ति पर बनी फिल्मों का चार्म ही अलग होता है। दरअसल,ये फिल्में लोगों के ज्यादा करीब होती है यही कारण है जो इन्हें बड़ी सूझ बूझ के साथ बनाया जाता है। इन फिल्मों के सीन से लेकर डायलॉग पर एक्स्ट्रा काम किया जाता है, तभी तो इन फिल्मों के डायलॉग लोगों की जुबान पर बैठते है। आइये जानते है इन बॉलीवुड फिल्मों के 10 डायलॉग के बारे में जो आज भी लोगों के दिलों में देशभक्ति की अलख को जगा देते है।

patriotic dialogues
Happy Independence Day 2021 : भारत एक ऐसा देश है जहां बच्चे बच्चे के दिल में देशभक्ति कि भावना दौड़ती है। देशभक्ती और देश पर बनी फिल्में भी खुब धमाल करती है। बॉलीवुड ने देशभक्ति के ऊपर भरपूर फिल्में बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन फिल्मों का ऑरा ही अलग मना जाता है और जिस तरह से इन फिल्मों को बनाया जाता है उसे देख हर शख्स के दिल में देशभक्ति और बढ़ जाती है। वहीं बॉलीवुड द्वारा बनाई गई फिल्में लोगों के दिलों पर सालों साल राज करती है, वहीं इनके डॉयलोग लोगों की जुबान पर मानों हमेशा के लिए घर कर लेते है। इस स्वतंत्रा दिवस हम आपके लिए कुछ ऐसे ही डायलॉग लेकर आए है जो आपके अंदर देशभक्ति के सैलाब दोबारा जगा देंगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.