scriptगुमनाम होती जा रही हैं बॉलीवुड की ये 6 फेमस हीरोइन, नहीं मिल रही कोई फिल्म, देखें वीडियो | Inside Story of Bollywood Saiyami Kher Bipasha Basu Priyanka Chopra Vani Kapoor Athia Shetty Yami Gauttam | Patrika News
बॉलीवुड

गुमनाम होती जा रही हैं बॉलीवुड की ये 6 फेमस हीरोइन, नहीं मिल रही कोई फिल्म, देखें वीडियो

गुमनाम होती जा रही हैं बॉलीवुड की ये 6 फेमस हीरोइन, नहीं मिल रही कोई फिल्म, देखें वीडियो…

Sep 04, 2017 / 12:32 pm

भूप सिंह

Inside Story of Bollywood

Inside Story of Bollywood

ग्लैमर जगत में सफलता ही सबकुछ है। चाहे वह बॉलीवुड हो या हॉलीवुड…आप रुपहले पर्दे पर हिट होंगे, तभी इंडस्ट्री भी आपके साथ चलेगी वरना यहां गुमनाम होते देर नहीं लगती। यहां बात हम अभिनेत्रियों की कर रहे हैं। इनमें कुछ ए-लिस्टर अभिनेत्रियां हैंं तो कुछ नई नवेली…इनके पास वर्तमान में न कोई हिंदी फिल्म है, ना ही किसी प्रोजेक्ट को लेकर इनके नाम की चर्चा है। आखिर, क्या वजह है, जिसके चलते बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार इन्हें काम नहीं दे रहे हैं…एक रिपोर्ट

 

 सैयामी खेर
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के साथ फिल्म मिर्जिया से बड़े भव्य स्तर पर सैयामी खेर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म के फ्लॉप होने का उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं था। वजह साफ थी…जब राकेश ओमपकाश मेहरा जैसा नामचीन डायरेक्टर फ्लॉप फिल्म बना ही नहीं सकता, लेकिन हुआ उल्टा…। रंग दे बंसती जैसी फिल्म बनाने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा का इस बार तीर निशाने से चूक गया। मिर्जिया बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। बेशक, हर्षवर्धन के पास पहले से ही कुछ फिल्में थीं, जिनके साथ वो जुड़ गए, लेकिन सैयामी खेर को बॉलीवुड में कोई नहीं पूछ रहा। खाली हाथ बैठी हैं घर में।

बिपाशा बसु
कहते हैं शादी के बाद बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की डिमांड कम हो जाती है। लेकिन ऐसा हर अभिनेत्री के साथ नहीं होता। ऐश्वर्या राय ने शादी की…मां बनीं और अब अपनी शर्तों पर काम कर रही हैं। करीना चर्चा में हैं। लेकिन बिपाशा बसु के साथ ऐसा नहीं होता दिख रहा है। न उन्होंने कोई फिल्म साइन की, ना ही बॉलीवुड के फिल्मकार बिपाशा पर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वो आखिरी बार फिल्म अलोल में नजर आई थीं।

आथिया शेट्टी
सुनील शेट्टी की बेटी हैं आथिया शेट्टी। हाल ही इनकी फिल्म मुबारकां रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रही, लेकिन आथिया के कॅरियर को इस फिल्म ने कोई गति प्रदान करती नजर नहीं आई। उनके पास कोई फिल्म नहीं है। कहते हैं मुबारकां भी उन्हें अर्जुन कपूर कर सिफारिश पर मिली थी। आथिया ने अपना डेब्यू आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ किया था।

यामी गौतम
इनमें यामी गौतम एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी पिछली फिल्म काबिल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, बावजूद इसके उनके पास कोई फिल्म नहीं है। हां, इस बीच उनकी सरकार 3 जरूर फ्लॉप रही, लेकिन इसमें यामी के काम की काफी सराहना हुई थी। यामी ने 2012 में विकी डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसके बाद वो कई फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन इससे पहले वो खाली हाथ घर कभी नहीं बैठीं। हालांकि, कृष 4 को लेकर वो चर्चा रही हैं, लेकिन इसकी अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

प्रियंका चोपड़ा
इस सूची में प्रियंका चोपड़ा का नाम आना दर्शकों को चौंका सकता है, लेकिन यह सच है कि देसी गर्ल के पास मौजूदा दौर में एक भी बॉलीवुड फिल्म नहीं है। दरअसल, जब से प्रियंका ने हॉलीवुड की रह पकड़ी है, तब से बॉलीवुड के फिल्मकारों की प्रियंका पर दिलचस्पी कम हो गई है। बेशक, वो अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनके अभिनय कॅरियर पर सवाल उठने लगे हैं। बॉलीवुड में प्रियंका आखिरी फिल्म गंगाजल में नजर आई थीं।

वाणी कपूर
चार साल में सिर्फ दो फिल्में…ये है अभिनेत्री वाणी कपूर का अभिनय कॅरियर। पिछली फिल्म बेफिक्रे थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। यशराज बैनर के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई। फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से वाणी ने बॉलीवुड में कदम रखा था, उसके तीन साल बाद आई बेफिक्रे। इन दोनों फिल्मों में एक चीज कॉमन रही, वह ये कि दोनों फिल्मों में उन्होंने जमकर किसिंग सीन्स दिए। फिलहाल, वाणी के पास कोई फिल्म नहीं है, ना ही किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर उनके नाम की चर्चा है।

Home / Entertainment / Bollywood / गुमनाम होती जा रही हैं बॉलीवुड की ये 6 फेमस हीरोइन, नहीं मिल रही कोई फिल्म, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो