scriptBox Office Collection Sunday Day 4 Shahrukh Khan movie hindi telugu ta | Jawan Box Office Collection Day 4: 'जवान' आज भी मचाएगी तहलका, रविवार को होगी फिल्म की बल्ले-बल्ले | Patrika News

Jawan Box Office Collection Day 4: 'जवान' आज भी मचाएगी तहलका, रविवार को होगी फिल्म की बल्ले-बल्ले

locationमुंबईPublished: Sep 10, 2023 09:56:50 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Jawan Box Office: जवान 10 सितंबर को भी छप्पर फाड़ कमाई करने वाली है। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है।

jawan_sunday_collection.jpg
जवान की एडवांस बुकिंग से साफ है कि यह फिल्म एक बार फिर इतिहास रचेगी
Box Office Collection: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर तहलता मचाए हुए है। जवान से इस समय कोई भी फिल्म टक्कर लेने से बच रही है। जहां, ट्रेड एनालिसिस उम्मीद कर रहे थे कि 'जवान' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 से 70 करोड़ के आसपास रहेगा लेकिन किंग खान ने पहले ही दिन 129 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके साबित कर दिया कि उन्हें क्यों बॉलीवुड का असली किंग कहा जाता है। दूसरे और तीसरे दिन भी जवान की कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं अब चौथे दिन भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने को पूरी तरह से तैयार है। एडवांस बुकिंग से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म रविवार यानी 10 सितंबर को कितना कलेक्शन करेगी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.