scriptLata Mangeshkar album Bhavartha Mauli launched | लता मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर ने संत ज्ञानेश्वर के भक्ति गीतों का एल्बम, "भावार्थ माऊली" किया रिलीज | Patrika News

लता मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर ने संत ज्ञानेश्वर के भक्ति गीतों का एल्बम, "भावार्थ माऊली" किया रिलीज

locationनई दिल्लीPublished: Apr 16, 2021 12:08:28 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

हृदयनाथ मंगेशकर ने भक्ति गीतों के नए एलबम 'भावार्थ माऊली' के लिए संगीत तैयार किया है। वहीं, लता मंगेशकर ने गानों के सही अर्थ पर टिप्पणी की है। उनका ये एलबम हाल ही में रिलीज हुआ है।

lata_mangeshkar.jpg
Lata Mangeshkar
नई दिल्ली। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने भक्ति गीतों के नए एलबम 'भावार्थ माऊली' के लिए संगीत तैयार किया है। लता जी ने इन गानों के सही अर्थ पर एक टिप्पणी प्रस्तुत की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.