लता मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर ने संत ज्ञानेश्वर के भक्ति गीतों का एल्बम, "भावार्थ माऊली" किया रिलीज
नई दिल्लीPublished: Apr 16, 2021 12:08:28 pm
हृदयनाथ मंगेशकर ने भक्ति गीतों के नए एलबम 'भावार्थ माऊली' के लिए संगीत तैयार किया है। वहीं, लता मंगेशकर ने गानों के सही अर्थ पर टिप्पणी की है। उनका ये एलबम हाल ही में रिलीज हुआ है।


Lata Mangeshkar
नई दिल्ली। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने भक्ति गीतों के नए एलबम 'भावार्थ माऊली' के लिए संगीत तैयार किया है। लता जी ने इन गानों के सही अर्थ पर एक टिप्पणी प्रस्तुत की है।