scriptliger trailer launch vijay deverakonda wear chappals at film event | 'Liger' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में घर की चप्पल में ही पहुंच गए Vijay Deverakonda, सादगी से एक्टर ने लूटी महफिल | Patrika News

'Liger' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में घर की चप्पल में ही पहुंच गए Vijay Deverakonda, सादगी से एक्टर ने लूटी महफिल

locationनई दिल्लीPublished: Jul 22, 2022 11:49:43 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म Liger को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसके चारों तरफ चर्चा है। इस फिल्म में विजय अनन्या पांडे के साथ लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए खास तैयारियां की गई थीं। इस दौरान सुपरस्टार रणवीर सिंह भी मुंबई में हुए इवेंट में पहुंचे थे, लेकिन जिन्होंने सबका ध्यान खींचा वो थे विजय। इनकी सादगी ने सबका दिल जीत लिया।

liger trailer launch vijay deverakonda wear chappals at film event
liger trailer launch vijay deverakonda wear chappals at film event
मुंबई में हुए लाइगर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह भी मेहमान थे। वहीं विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म लाइगर की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को साथ लेकर पहुंचे। इवेंट में एक्ट्रेस जहां हॉट और रिवीलिंग ड्रेस में पहुंची वहीं विजय क सादगी ने सबका दिल जीत लिया। इवेंट में एक्टर चप्पल पहनकर पहुंचे थे। इवेंट में सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बिल्कुल सिंपल लुक में और घर की चप्पलों में नजर आए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.