scriptMafia Target Rakesh Roshan after Hrithiks debut Film kaho na pyaar he | जब ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो न प्यार है' हिट होते ही, राकेश रोशन पर चल गई थीं गोलियां | Patrika News

जब ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो न प्यार है' हिट होते ही, राकेश रोशन पर चल गई थीं गोलियां

Published: Sep 23, 2021 05:56:58 pm

Submitted by:

Archana Pandey

जहां फिल्म 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। वहीं, फिल्म डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन पर जानलेवा हमला हुआ था।

Mafia Target Rakesh Roshan after Hrithiks debut Film kaho na pyaar he
Hrithik Roshan with Rakesh Roshan
नई दिल्ली: साल 2000 में जहां फिल्म 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। इस फिल्म ने उन्हें एक हफ्ते में बेशुमार दौलत और फैंम दिया। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) पर जानलेवा हमला हुआ था। उन पर कई गोलियां बरसाईं गई थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.