बॉलीवुड

कोरोना संकट में बच्चों के समर्थन में उतरी मानुषी छिल्लर, करेंगी ये काम

पूर्व मिस वर्ल्ड (Former Miss World) और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ( actress Manushi Chillar) का कहना है कि कोरोना संकट (Corona crisis) में बच्चों को वह बचपन नहीं मिल पा रहा है, जिसके वे हकदार हैं।

मुंबईJun 28, 2020 / 04:40 pm

Shaitan Prajapat

Manushi Chillar

पूर्व मिस वर्ल्ड (Former Miss World) और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ( actress Manushi Chillar) का कहना है कि कोरोना संकट (Corona crisis) में बच्चों को वह बचपन नहीं मिल पा रहा है, जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि मेरा बचपन स्वस्थ और सुरक्षित रहा है, जिसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। आज मुझे अपनी परवरिश के महत्व का एहसास हुआ है। जिसके चलते सोचने समझने का मौका मिला है और मुझे वो बना दिया है, जो आज मैं हूं। अभिनेत्री का कहना है कि बढ़ता संकट बच्चों के लिए खतरा है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह जानकर अंदर से बहुत परेशान हूं कि मेरे देश के कितने बच्चों को वह बचपन नहीं मिला है जिसके वे हकदार हैं। वर्तमान महामारी, उनके लिए खतरा बढ़ रहा है जब वे इतनी कम उम्र में हैं, लेकिन हम एक साथ इसमें सुधार ला सकते हैं।


यूनिसेफ की पहल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रभावित बच्चों को तत्काल जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने का काम कर रहे हैं। मानुषी ने कहा कि मैं यूनिसेफ भारत के इस पहल का समर्थन कर रही हूं आप भी करिए। आप अपने जन्मतिथी के वर्ष के बराबर पैसा डोनेट कर सकते हैं।
Manushi Chhillar

वर्कफ्रंट की बात करें तो मानुषी सुपरस्टार अक्षय कुमार के विपरीत आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित यह फिल्म महान शासक पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें अक्षय मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। मानुषी छिल्लर का कहना है कि वंडर वुमन हमेशा से उनकी पसंदीदा रही है क्योंकि उनका मानना है कि यह सुपरहीरो सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि एक मानसिक स्थिति है। मानुषी ने इंस्टाग्राम पर स्वप्निल पवार बनाई गई एक कलाकृति साझा की हैं, जिसमें उन्हें वंडर वुमन के अवतार में देखा जा सकता है।

Manushi Chillar
आपको बता दें कि मानुषी का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। बाद में उनका परिवार हरियाणा से दिल्ली शिफ्ट हो गया। उन्होंने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से पढ़ाई की। मिस इंडिया कॉम्पिटिशन से पहले मानुषी मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज से एक साल का ब्रेक लिया था। साल 2017 में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया था।

Home / Entertainment / Bollywood / कोरोना संकट में बच्चों के समर्थन में उतरी मानुषी छिल्लर, करेंगी ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.