scriptmrunal thakur remember audition say i would shamelessly go audition | 'मैं बेशर्मी से जाकर ऑडिशन में खड़ी होती थी, मृणाल ठाकुर ने ऑडिशन के दिनों को किया याद | Patrika News

'मैं बेशर्मी से जाकर ऑडिशन में खड़ी होती थी, मृणाल ठाकुर ने ऑडिशन के दिनों को किया याद

Published: Apr 18, 2022 10:08:59 pm

Submitted by:

Manisha Verma

बाॅलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने संघर्ष के बारें में बताते हुए कहा हैं कि वो ऑडिशन से तब तक वापस नहीं आती थीं जब तक की उनका टेक नहीं लिया जाता था।

mrunal thakur remember audition i would shamelessly go auditions
mrunal thakur remember audition i would shamelessly go auditions
टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं।अपनी शानदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली मृणाल ठाकुर इन दिनों फिल्म जर्सी को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अब उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.