scriptMy entire career is built on risk Ayushmann khurrana | मेरा पूरा करियर रिस्क लेकर ही बना है, आगे भी रिस्क लेता रहूंगा- आयु्ष्मान खुराना | Patrika News

मेरा पूरा करियर रिस्क लेकर ही बना है, आगे भी रिस्क लेता रहूंगा- आयु्ष्मान खुराना

Published: Jan 07, 2022 09:59:03 pm

Submitted by:

Archana Keshri

अभिनेता आयुष्मान खुराना इस साल फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 10 साल पूरे कर रहे हैं। ‘विक्की डोनर’ से शुरू हुआ उनका सफर ‘अनेक’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुन’ और ‘डाक्टर जी’ जैसी फिल्मों से जारी है।

मेरा पूरा करियर रिस्क लेकर ही बना है, आगे भी रिस्क लेता रहूंगा- आयु्ष्मान खुराना
मेरा पूरा करियर रिस्क लेकर ही बना है, आगे भी रिस्क लेता रहूंगा- आयु्ष्मान खुराना
हाल ही में आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज 'चंडीगढ़ करे आशिकी’ में वो एक ट्रांस वुमन प्यार में पड़ने वाले इंसान का रोल प्ले किया है। शुक्रवार को नेटफ्लिक्स ने अपने फैंस को एक तगड़ा सरप्राइज दिया। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी गयी है। बता दें, आयुष्मान ने अपने करियर के 10 साल पूरे कर लिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.