अगर आमिर खान से हार जातीं कैटरीना, तो सलमान के घर के बाहर गाना पड़ता ये गाना
Published: Jan 07, 2022 05:42:17 pm
भले हीं आज एक्ट्रेस कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ शादी कर एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हों, लेकिन एक समय था जब सलमान खान के साथ उनके काफी नजदीकी रिश्ते थे। लोगा आज भी दोनों को लेकर मीम्स बनाते हैं।


अगर आमिर खान से हार जातीं कैटरीना, तो सलमान के घर के बाहर गाना पड़ता ये गाना
कैटरीना कैफ और सलमान खान का नाम इतनी जगह, इतनी बार एक साथ कई ख़बरों का हिस्सा रह चुके है जिससे दोनों की दोनों के रिश्तों को भुला पाना मुश्किल है। हाल ही में एक पुराना वीडियो सामने आ रहा है जिसमें कैटरीना कैफ और आमिर खान नजर आ रहे हैं।