scriptहॉलीवुड पत्रकारों ने नवाजुद्दीन को कहा ‘सुंदर’ तो अभिनेता ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा | Nawazuddin reply over Hollywood reporters called him Handsome | Patrika News
बॉलीवुड

हॉलीवुड पत्रकारों ने नवाजुद्दीन को कहा ‘सुंदर’ तो अभिनेता ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

मुझे कभी मेरे अपने देश में सुंदर नहीं बुलाया गया

Sep 12, 2018 / 01:33 pm

Mahendra Yadav

Nawazuddin Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui

दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह फिल्मी दुनिया के ग्लैमर की चकाचौंध की परवाह नहीं करते। हॉलीवुड पत्रकारों द्वारा उन्हें ‘सुंदर’ कहने और इतालवी अभिनेता मार्सेलो मास्ट्रोइआनी से तुलना करने पर उन्होंने कहा, ‘अमरीकन सिनेमा पर किताबें छापने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रकाशनों में से एक द्वारा मुझे ‘सुंदर’ बताए जाने को मैं तवज्जो देता हूं। मुझे कभी मेरे अपने देश में सुंदर नहीं बुलाया गया, लोगों द्वारा नहीं, मेरा काम पसंद करने वाले समीक्षकों द्वारा भी नहीं। इसलिए यह बड़ी छलांग है।’

इतालवी अभिनेता से तुलना पर दिया यह जवाब:
एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘और रही बात मार्सेलो मास्ट्रोइआनी से तुलना करने की। वह इतने अच्छे अभिनेता हैं। इतने कुशल और इतनी दिलचस्पी से स्क्रीन पर प्रस्तुति देते हैं। जब मैं उन्हें निर्देशक विटोरियो डी सिका की फिल्म में अभिनय करते हुए देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है कि अभिनय में इस स्तर की वास्तविकता भी हो सकती है।’

हॉलीवुड पत्रकारों ने नवाजुद्दीन को कहा 'सुंदर' तो अभिनेता ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

मंटो की तरह रहने की कोशिश की:
मंटो में अपने अभिनय पर नवाज कहा, ”मैंने सादत हसन मंटो की तरह जितना संभव हो सका उतना शांत और नियंत्रित रहने की कोशिश की। मंटो ने कभी ऊंची आवाज में बात नहीं की, फिर भी उन्हें लोगों को अपनी बात बताने में कभी परेशानी नहीं हुई। हम जितनी ऊंची आवाज में बात करते हैं उतना ही अपनी पहचान खोने की, अपनी असुरक्षा की भावना उजागर करते हैं। हम भारतीय भी ऊंची आवाज में बात करते हैं।’

बॉलीवुड के महान अभिनेताओं के संग्रहालय कहां हैं?
ऊंची आवाज में बोलने के सवाल पर नवाजुद्दीन ने कहा, ‘अपनी दोस्त तनिशा चटर्जी की फिल्म की शूटिंग के लिए मैं 1.5 महीने रोम में था, तब मैं मार्सेलो मास्ट्रोइआनी को समर्पित संग्रहालय उनकी फिल्मों की कलाकृतियां देखने, उनके जीवन का अनुभव लेने गया जो मेरे लिए अद्भुत अनुभव रहा। अशोक कुमार और देव आनंद जैसे हमारे महान अभिनेताओं के संग्रहालय कहां हैं?’
हॉलीवुड पत्रकारों ने नवाजुद्दीन को कहा 'सुंदर' तो अभिनेता ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा
अभिनेताओं की प्रशंसा नहीं करता:
ऐसे अन्य अभिनेताओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ”मैं अभिनेताओं की प्रशंसा नहीं करता। मैं प्रदर्शन की प्रशंसा करता हूं। मैंने हांगकांग की फिल्म ‘इन द मूड फॉर लव’ देखी और मैं टोनी लेउंग के अभिनय का स्तब्ध रह गया। मुझे लगता है कि ‘बर्डमैन’ में मिशेल कीटन का अभिनय शानदार था लेकिन मुझे ‘द वॉल्फ ऑफ द वालस्ट्रीट’ में लियोनार्डो डिकैप्रियो का अभिनय सबसे ज्यादा पसंद है। मुझे प्रस्तुति में अनिश्चितता पसंद है।’

मैं रुपयों के बारे में नहीं सोचता:
उन्होंने कहा, ”मैं फिल्मी चकाचौंध के मायाजाल की परवाह नहीं करता। लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं रुपयों के बारे में नहीं सोचता। लेकिन यह बड़ी व्यावसायिक फिल्मों से आता है।’

Home / Entertainment / Bollywood / हॉलीवुड पत्रकारों ने नवाजुद्दीन को कहा ‘सुंदर’ तो अभिनेता ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो