scriptकई बड़े कलाकारों के कथित ‘पाकिस्तान लिंक’ के आरोपों को लेकर फैली सनसनी | Pakistan Links of Bollywood celebs to be examined | Patrika News
बॉलीवुड

कई बड़े कलाकारों के कथित ‘पाकिस्तान लिंक’ के आरोपों को लेकर फैली सनसनी

बॉलीवुड में नेपोटिज्म ( Nepotism In Bollywood ) और इनसाइडर बनाम आउटसाइडर को लेकर छिड़ी बहस के बीच दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ( Baijayant Jay Panda ) के एक ट्वीट ने तूफान खड़ा कर दिया। इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के तार पाकिस्तान की आईएसआई ( Pakistan ISI ) और ऐसे एनआरआई लोगों से जुड़े हैं, जिनका जम्मू-कश्मीर में हिंसा को बढ़ावा देने में हाथ रहा है।

मुंबईJul 24, 2020 / 05:32 pm

पवन राणा

कई बड़े कलाकारों के कथित 'पाकिस्तान लिंक' के आरोपों को लेकर फैली सनसनी

कई बड़े कलाकारों के कथित ‘पाकिस्तान लिंक’ के आरोपों को लेकर फैली सनसनी

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की आत्महत्या को लेकर बॉलीवुड में पहले से गरमाए आरोप-प्रत्यारोप के माहौल के बीच इन आरोपों ने सनसनी फैला दी है कि फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों के पाकिस्तान से लिंक हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ( Anil Deshmukh ) इन आरोपों की जांच का आश्वासन दे चुके हैं तो सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ( Cine And Tv Artist Association – CINTAA) ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उसके सभी कलाकार देश के कानून का पालन करने वाले हैं। एसोसिएशन ने राष्ट्रविरोधी भावनाओं वाले किसी भी व्यक्ति को सदस्यता नहीं दी। बयान में यह भी कहा गया कि कोई पाकिस्तानी कलाकार सिंटा का सदस्य नहीं है। किसी पाकिस्तानी कलाकार के वर्क परमिट का नवीनीकरण भी नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ बड़े कलाकारों की ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें कथित पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ दिखाया गया है। इस बारे में सिंटा का कहना है कि वह ऐसे तस्वीरों की वैधता के बारे में कुछ नहीं कह सकती। मुमकिन है, हमारे कलाकारों की विदेश यात्राओं के दौरान यह तस्वीरें खींची गई होंगी। इस बारे में अगर जांच होती है तो हम सरकार का पूरा सहयोग करेंगे।

इन आरोपों पर उठा तूफान


बॉलीवुड में नेपोटिज्म ( Nepotism In Bollywood ) और इनसाइडर बनाम आउटसाइडर को लेकर छिड़ी बहस के बीच दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ( Baijayant Jay Panda ) के एक ट्वीट ने तूफान खड़ा कर दिया। इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के तार पाकिस्तान की आईएसआई ( Pakistan ISI ) और ऐसे एनआरआई लोगों से जुड़े हैं, जिनका जम्मू-कश्मीर में हिंसा को बढ़ावा देने में हाथ रहा है। पांडा ने देशभक्त कलाकारों से ऐसी हस्तियों की निंदा करने की अपील करते हुए यह संकेत भी दिए कि इनके खिलाफ कागजी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया- ‘पाकिस्तान और कुछ दूसरे देशों में रहने वाले एनआरआई सोशल मीडिया पर लोगों को हिंसा के लिए उकसाते हैं तथा बॉलीवुड के कलाकार उनके साथ पार्टियों में शिरकत करते हैं।’

शिवसेना सांसद ने भेजी सरकार को चिट्ठी


मुम्बई की दक्षिणी मध्य लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले ( Shiv Sena Rahul Shewale ) ने महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बॉलीवुड के कुछ कलाकार अमरीका में रहने वाले पाकिस्तानी इवेंट मैनेजर रेहान सिद्दीकी के एक शो में शामिल हुए थे। यह मैनेजर आईएसआई से जुड़ा हुआ है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- ‘हम शेवाले की चिट्ठी में उठाए गए मामले की जानकारी जुटाएंगे। अगर ऐसा कुछ है तो यह गंभीर मामला है। जो भी ऐसी गतिविधियों में दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’

सख्त स्क्रूटनी कमेटी


सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) की आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष अमित बहल ( Amit Behl ) का कहना है कि हमारी स्क्रूटनी कमेटी काफी सख्त है। हम राष्ट्रविरोधी भावनाओं या आपराधिक पृष्ठभूमि वाले किसी व्यक्ति को सदस्यता नहीं देते। बहल ने कहा- ‘फिलहाल जो कुछ हो रहा है, मुझे भरोसा है कि सरकार, सीबीआई और दूसरी एजेंसियां जरूरी कार्रवाई करेंगी।’

Home / Entertainment / Bollywood / कई बड़े कलाकारों के कथित ‘पाकिस्तान लिंक’ के आरोपों को लेकर फैली सनसनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो