scriptPathaan Actress Rachel Ann Mullins Did Not Know About Shahrukh Khan At All Before Film | शाहरुख खान को नहीं जानती थी पठान एक्ट्रेस रेचेल एन मुलिंस, खुद किया खुलासा | Patrika News

शाहरुख खान को नहीं जानती थी पठान एक्ट्रेस रेचेल एन मुलिंस, खुद किया खुलासा

Published: Jan 27, 2023 06:16:29 pm

Submitted by:

Archana Keshri

हॉलीवुड एक्ट्रेस रेचल एन मुलिन्स ने शाहरुख खान की नई फिल्म 'पठान' के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है। फिल्म 'पठान' में अपने काम का अनुभव शेयर करते हुए रेचल ने खुलासा किया है कि वह फिल्म में काम करने से पहले शाहरुख खान को नहीं जानती थीं।

'Pathaan' Actress Rachel Ann Mullins Did Not Know About Shahrukh Khan At All Before Film
'Pathaan' Actress Rachel Ann Mullins Did Not Know About Shahrukh Khan At All Before Film
सोशल मीडिया पर इस वक्त शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की खूब चर्चा हो रही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बॉलीवुड में जहां एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं वहीं शाहरुख की इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी हैं। आपको बता दें, हॉलीवुड एक्ट्रेस रेचेल एन मुलिन्स ने भी शाहरुख खान की 'पठान' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है। रेचेल ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इस फिल्म में काम करने से पहले वो शाहरुख खान को नहीं जानती थीं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.