Bear Grylls के शो 'Man vs Wild' में सरवाइव करते नजर आएंगे Priyanka Chopra और Virat Kohli?
Published: Aug 01, 2022 12:22:09 pm
बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के सरवाइवर शो 'मैन वर्सेस वाइड' (Man vs Wild) का अब तक भारत की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े स्टार्स हिस्सा रह चुके हैं, जिसके बाद अब खबर आ रही है कि शो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और विराट कोहली (Virat Kohli) साथ आ सकते हैं।


Priyanka Chopra And Virat Kohli In Man vs Wild
बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के सरवाइवर शो 'मैन वर्सेस वाइड' (Man vs Wild) से आप सभी भली-भांती परिचित होंगे। शो में बेयर ग्रिल्स दर्शकों को बताते हैं कि जंगलों, बीहड़ों और समंदर में अगर कोई फंस जाए तो वो कैसे सरवाइव कर सकता है। उनके इस शो को काफी पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं शो में बेयर ग्रिल्स कुछ भी खा लेते हैं, जिसके चलते बच्चा-बच्चा उनको जानता है। उनके इस शो में अब तक भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर एक्टर्स रजनीकांत, अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह हिस्सा ले चुके हैं, जिन्होंने ग्रिल्स से सरवाइव के गुण सिखे।