मुंबईPublished: Jan 25, 2023 07:29:37 am
Riya Jain
हिट फिल्मों में से एक 'आरआरआर'( rrr ) के गाने 'नाटू-नाटू' ( naatu naatu ) ने ऑरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 ( oscars 2023 ) का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है।
देशभर ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'आरआरआर'( rrr ) के गाने 'नाटू-नाटू' ( naatu naatu ) ने ऑरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 ( oscars 2023 ) का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है। इस खबर को सुनते ही सोशल मीडिया पर खुशियों की मानों लहर सी दौड़ पड़ी है। इस फिल्म के लीड कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। वह फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ( ss rajamouli )ने 'आरआरआर' ऑफिशियल साइट से ट्वीट कर बधाई दी।