scriptrajamouli rrr song naatu naatu nominated for oscars 2023 stars tweet | राजामौली की 'RRR' ने रचा इतिहास! 'ऑस्कर 2023' में 'नाटू नाटू' गाना हुआ नॅामिनेट, फिल्म की टीम ने ऐसे मनाया जश्न | Patrika News

राजामौली की 'RRR' ने रचा इतिहास! 'ऑस्कर 2023' में 'नाटू नाटू' गाना हुआ नॅामिनेट, फिल्म की टीम ने ऐसे मनाया जश्न

locationमुंबईPublished: Jan 25, 2023 07:29:37 am

Submitted by:

Riya Jain

हिट फिल्मों में से एक 'आरआरआर'( rrr ) के गाने 'नाटू-नाटू' ( naatu naatu ) ने ऑरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 ( oscars 2023 ) का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है।

ewttf.jpg

देशभर ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'आरआरआर'( rrr ) के गाने 'नाटू-नाटू' ( naatu naatu ) ने ऑरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 ( oscars 2023 ) का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है। इस खबर को सुनते ही सोशल मीडिया पर खुशियों की मानों लहर सी दौड़ पड़ी है। इस फिल्म के लीड कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। वह फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ( ss rajamouli )ने 'आरआरआर' ऑफिशियल साइट से ट्वीट कर बधाई दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.