Published: Jun 10, 2021 02:19:01 pm
पवन राणा
फिल्मों में विलेन का किरदार निभा मशहूर हुए एक्टर रंजीत को एक रेप सीन के चलते घरवालों के गुस्से का सामना करना पड़ा। नाराज पिता ने रंजीत से कहा था कि ये क्या किरदान निभाते हो, बाप की नाक कटवा रहे हो।
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में कई कलाकारों ने विलेन का रोल निभा लोकप्रियता पाई है। इनमें से कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनकी अदाकारी के चलते लोग उन्हें रियल लाइफ में भी खूंखार और उत्पीड़न करने व्यक्ति के रूप में देखते हैं। इन्हीें में से एक हैं अभिनेता रंजीत। रंजीत ने विलेन के रूप में ऐसे किरदार किए कि लोग उनसे असल जिंदगी में भी डरते थे और नफरत करते थे। हालांकि रियल लाइफ में वे अपनी रोल्स से जुदा थे। अपने विलेन के किरदार की वजह से उन्हें एक बार घर वालों ने न केवल खरीखोटी सुनाई थी बल्कि घर से बाहर तक निकाल दिया था।