scriptRanjeet was thrown out of his house after his first negative character | जब रेप सीन में रंजीत ने फाड़े एक्ट्रेस के कपड़े, पिता बोले, 'नाक कटवा दी' | Patrika News

जब रेप सीन में रंजीत ने फाड़े एक्ट्रेस के कपड़े, पिता बोले, 'नाक कटवा दी'

Published: Jun 10, 2021 02:19:01 pm

फिल्मों में विलेन का किरदार निभा मशहूर हुए एक्टर रंजीत को एक रेप सीन के चलते घरवालों के गुस्से का सामना करना पड़ा। नाराज पिता ने रंजीत से कहा था कि ये क्या किरदान निभाते हो, बाप की नाक कटवा रहे हो।

actor_ranjeet.png

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में कई कलाकारों ने विलेन का रोल निभा लोकप्रियता पाई है। इनमें से कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनकी अदाकारी के चलते लोग उन्हें रियल लाइफ में भी खूंखार और उत्पीड़न करने व्यक्ति के रूप में देखते हैं। इन्हीें में से एक हैं अभिनेता रंजीत। रंजीत ने विलेन के रूप में ऐसे किरदार किए कि लोग उनसे असल जिंदगी में भी डरते थे और नफरत करते थे। हालांकि रियल लाइफ में वे अपनी रोल्स से जुदा थे। अपने विलेन के किरदार की वजह से उन्हें एक बार घर वालों ने न केवल खरीखोटी सुनाई थी बल्कि घर से बाहर तक निकाल दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.