scriptraveena tandon act like housewife to get ram gopal varma shool | जब राम गोपाल वर्मा को इंप्रेस करने के लिए रवीना टंडन ने किया था ऐसा काम | Patrika News

जब राम गोपाल वर्मा को इंप्रेस करने के लिए रवीना टंडन ने किया था ऐसा काम

locationनई दिल्लीPublished: Dec 29, 2021 11:33:43 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

रवीना टंडन को 90 के दशक की सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में रखा जाता था और आज भी उनके नाम यह टाइटल कायम है। उनके नाम कई हिट फिल्में दर्ज हैं। इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े स्टार के साथ उन्होंने उस दौर में काम किया था फिर चाहे गोविंदा हो, अक्षय हो या फिर सुनील शेट्टी, उन्होंने लगभग किसी को भी नहीं छोड़ा।

raveena.jpg
RAVEENA TANDON
मॉडलिंग से करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री ने बॉलीवुड को लाडला', 'दिलवाले', 'मोहरा', 'अंदाज़ अपना अपना', 'दुल्हे राजा' जैसे कई ब्लॉकबस्टर्स भी दिए। स्क्रीन पर उन्होंने कॉमेडी, रोमांस, पुलिस अफसर लेकर हाउस वाइफ तक का रोल बखूबी निभाया है। इतने सबके बावजूद रवीना टंडन को फिल्म शूल अपने नाम करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। हालांकि बाद में यह फिल्म उनके ही हाथ लगी जिसके पीछे भी एक कहानी है। यह फिल्म राम गोपाल वर्मा डायरेक्ट कर रहे थे। यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.