राइटर आनंद रंगनाथन ने औरंगजेब की मजार पर माथा टेकने पहुंचे ओवैसी की फोटो शेयर करते हुए उनपर निशाना साधा था। आनंद रंगनाथन के ट्वीट पर रवीना के पहले जवाब से ऐसा लग रहा था कि मानों उन्होंने रंगनाथन को सवालों के घेरे में खड़ा किया है, लेकिन दूसरा ट्वीट से यह स्पष्ट हुआ कि असल में उनका निशाना असहिष्णु गैंग पर था।For some time, it had become a fashion to label my motherland “INTOLERANT” . This just proves how Tolerant WE are . And HOW much we can absorb. This is an example. So where is the intolerance ? https://t.co/RZZmq2sZK1
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 14, 2022
यह भी पढ़े- लंबे बाल हाथ में ब्रेसलेट, 'कभी ईद कभी दिवाली' से सलमान खान के फर्स्ट लुक ने दिलाई राधे भैय्या की याद
Praying at the grave of the monster who beheaded Guru Tegh Bahadur, decapitated Sambhaji Maharaj, demolished Kashi, and murdered 4.9 million Hindus, is a psychopathic act of provocation.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) May 13, 2022
Besides, praying at a grave is expressly admonished in Koran (35:13-22, 46:5, 27:80, 22:73). https://t.co/cyLGP5Eewb
आपको बता दें हाल ही में रवीना टंडन फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल किया और ताबड़तोड़ कमाई की। ये फिल्म हाल के समय की सबसे सफल सुपरहिट फिल्मों में से एक है। बॉक्स ऑफिस (KGF 2 Box Office) के कई रिकॉर्ड तोड़े और वर्तमान समय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई. 100 करोड़ के बजट से बनी ‘केजीएफ 2’ अब 1200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।