scriptrekha sindoor controversy know her life unknown facts amitabh bachchan | इस वजह से Rekha भरती हैं अपनी मांग में सिंदूर, खुद एक्ट्रेस ने उठाया था बड़े राज से पर्दा.. | Patrika News

इस वजह से Rekha भरती हैं अपनी मांग में सिंदूर, खुद एक्ट्रेस ने उठाया था बड़े राज से पर्दा..

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2020 06:33:52 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • रेखा क्यों लगाती हैं मांग में सिंदूर?
  • अमिताभ से लेकर संजय तक से जुड़ चुका नाम
  • रेखा ने खुद उठाया था सिंदूर के राज से पर्दा

Rekha
Rekha

नई दिल्ली | बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की खूबसूरती की दीवानी सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं है बल्कि दुनिया में लाखों लोग उनकी सुंदरता के कायल हैं। रेखा आज भी जिस इवेंट में पहुंचती हैं वहां चार चांद लग जाते हैं। 66 साल में भी वो बेहद ही जवां दिखाई देती हैं। रेखा का स्टाइल और मेकअप सबसे जुदा नजर आता है। जिसमें उनका सिंदूर लगाना कई बार सवालों के घेरे में रहा है। ऐसे सवाल बहुत उठे कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर (Rekha Sindoor) अपनी मांग में भरती हैं। एक वक्त था जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ उनके प्यार के चर्चे जोरो पर थे। हालांकि रेखा ने खुद इस बात से पर्दा उठाया था कि वो अपनी मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.