scriptबॉलीवुड के वो सेलेब्स जो एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में रह चुके हैं मेजर और कर्नल | rudrashish majumdar to mohanlal bollywood celeb who served indian army | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड के वो सेलेब्स जो एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में रह चुके हैं मेजर और कर्नल

बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होने अपनी शानदार अभिनय से लाखों लोगो को दिवाना बनाया हैं। यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी से लेकर अशरद वारसी तक ये सभी बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अलग-अलग फील्ड में काम किया करते थे। लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो बाॅलीवुड ज्वाइन करने से पहले भारतीय सेना में रह चुके हैं मेजर और कर्नल…

May 20, 2022 / 12:11 pm

Manisha Verma

बॉलीवुड के वो सेलेब्स जो एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में रह चुके हैं मेजर और कर्नल

rudrashish majumdar to mohanlal bollywood celeb who served indian army

बाॅलीवुड में आने के बाद कोई बाॅलीवुड छोड़ कर जाना नहीं चाहता। लेकिन यहां करियर बनाना भी इतना आसान नहीं हैं। यहा करियर बनाने के लिए काफा पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाॅलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जो बाॅलीवुड में काम करने के लिए अपनी अच्छी खासी जॅाब की कुरबानी दी हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के उन दिग्गज सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री में आने से पहले सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड ये सितारे भारतीय सेना में कर्नल और मेजर की पोस्ट पर भी रह चुके हैं।
Major Rudrashish Majumdar

मेजर रुद्राशीष मजूमदार को एक्टर के तौर पर कम ही लोग जानते होगे। लेकिन 7 सालों तक देश सेवा करने वाले मेजर रुद्राशीष अब बॉलीवुड में भी धमाका कर रहे हैं। उन्होने हिंदी फिल्म के लिए काम किया है। उनकी अभिनय को दर्शको की और से काफी सराहा गया हैं। सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘छिछोरे’ और ‘Mrs Undercover’ में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो कई टीवी कमर्शियल और म्यूज़िक वीडियोज़ भी कर चुके हैं।
Mohanlal

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का भी नाम इस लिस्ट में आता हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सुपरस्टार मोहनलाल भारतीय ‘टेरिटोरियल आर्मी’ में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं। मोहनलाल ने यह रैंक साल 2009 में एक्टर बनने के बाद हासिल किया था।
Gufi Paintal

‘महाभारत’ सीरियल के ‘सकुनी मामा’ को भला कौन भूल सकता है। महाभारत में शकुनी का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुफी पेंटल भारतीय सेना में बतौर कैप्टन अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड के वो सेलेब्स जो एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में रह चुके हैं मेजर और कर्नल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो