बॉलीवुड

Ruslaan Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ‘रुसलान’ की बॉक्स ऑफिस पर नहीं बनी पकड़, जानें फिल्म ने कितनी की कमाई

Ruslaan Box Office Collection Day 1: एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की एक्शन-ड्रामा फिल्म रुसलान (Ruslaan) का ओपनिंग डे पर बुरा हाल रहा है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है।

मुंबईApr 27, 2024 / 12:18 pm

Riya Chaube

Ruslaan Box Office Collection Day 1: सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म  ‘रुसलान’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि आयुष की ‘रुसलान’ ने ओपनिंग डे पर कितना बिजनेस कर लिया है। 

‘रुसलान’ की पहले दिन की कमाई

आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर सिने प्रेमियों में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘रुसलान’ से फैंस को काफी उम्मीदें हैं और क्या पहले दिन कमाई के मामले में ये फिल्म अपनी छाप छोड़ पाई है, इसकी जानकारी सैकनिल्क की तरफ से दे दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार पहले आयुष शर्मा की इस मूवी ने महज 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें: Vidya Balan को इस फिल्म से लगी थी सिगरेट पीने की लत, बोलीं- अब मैं स्मोकिंग एंजॉय करती हूं

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

‘रुसलान’ आयुष शर्मा के करियर की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे ‘अंतिम द फाइनल’ और ‘लवयात्री’ में नजर आ चुके हैं। फिल्म ‘रुसलान’ में आयुष के अलावा साउथ स्टार जगपति बाबू और विद्या मालवडे भी नजर आए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ruslaan Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ‘रुसलान’ की बॉक्स ऑफिस पर नहीं बनी पकड़, जानें फिल्म ने कितनी की कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.