7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू-मुस्लिम दंगा, 59 मौत, आग में लिपटी Sabarmati Express, क्या है ‘गोधरा कांड’ की कहानी जिस पर बनी मूवी

Sabarmati Express or Godhra Train: विक्रांत मैसी स्टारर मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' (Vikrant Massey Starrer 'The Sabarmati Express' Film) का टीजर बीते गुरुवार को रिलीज हुआ। यह मूवी सच्ची घटना पर बनाई गई है। ये घटना इतनी दर्दनाक है कि गुजरात पर इसने अपनी अमिट छाप छोड़ी। आखिर 20 साल पहले ऐसा क्या हुआ था? इसे गोधरा कांड क्यों कहा जाता है? घटना के बाद क्या हुआ था? आज हम आपको गोधरा कांड की कहानी बताएंगे, जिसमें इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। आइए जानते हैं...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 29, 2024

Vikrant Massey Starrer Film 'The Sabarmati Report'

Vikrant Massey Starrer Film 'The Sabarmati Report'

Sabarmati Express or Godhra Train: तारीख: 27 फरवरी, साल: 2002, जगह: गुजरात का गोधरा स्टेशन। कहानी शुरू होती है तड़के सुबह से, ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस रोज की तरह गोधरा स्टेशन पहुंची। लेकिन उस दिन का माहौल अलग था। ट्रेन आई, रुकी और देखते ही देखते बन गई 'मौत की गाड़ी'। जिससे निकल रही थी आग की लपटें और उन लपटों में झुलस रहे लोगों की दर्दनाक चीखें। जो इस वीभत्स घटना को बयां कर रहे थे। घटना के बाद गुजरात में हिंदू-मुस्लिम दंगे (Hindu-Muslim Riots) भड़क गए।

इसी गोधरा कांड की सच्ची घटना पर अब फिल्म बनी है, जिसका नाम है 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report)। इसका टीजर गुरुवार को रिलीज हो चुका है। 22 साल पहले हुए इस खौफनाक घटना का सच क्या है? आखिर उस दिन ऐसा क्यों हुआ था जिससे पूरा गुजरात दहल गया था। आइए उसी कहानी को जानते हैं...

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी पर बनी ये वेब सीरीज है सुपरहिट, खून-खराबा, दहशत, आंतक देख कांप जाएगी रूह


मुजफ्फरपुर से यात्रा शुरू करते हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन गोधरा स्टेशन पर आ चुकी थी कि उसके कोच एस 6 में आग लगा दी गई। देखते ही देखते आग बढ़ गई और उस कोच में यात्रा कर रहे 59 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वो चीखते रहें, लेकिन बच नहीं पाए। उसमें महिलाएं, बुजुर्ग से लेकर मासूम बच्चे भी शामिल थे। इस ट्रेन में वो कारसेवक भी मौजूद थे, जो विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर पूर्णाहुति महायज्ञ में शामिल होने गए थे। ये यज्ञ राम मंदिर के निर्माण कार्यक्रम का हिस्सा था।


इस घटना के बाद कुछ ही घंटों के अंदर गुजरात में हिंसक दंगे भड़क गए। ये दंगे 3-4 दिन नहीं, पूरे 2-3 महीनों तक जारी रहा। 2005 में केंद्र ने राज्यसभा को बताया था कि इन दंगों में 254 हिंदुओं और 790 मुसलमानों की जान चली गई। कुल 223 लोग लापता हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए थे।

साबरमती एक्सप्रेस या गोधरा कांड राजनीतिक मुद्दा भी बनकर सामने आया था। इसे लेकर कई सवाल उठे कि ये 'हादसा' है या 'साजिश'?
बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने कुल 12 आरोपरियों को दोषी करार दिया था। जिसमें से 8 आरोपियों को उम्रकैद और 4 को मौत की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़ें: Bollywood Latest News


इसी घटना पर बनी मूवी 'द साबरमती एक्प्रेस' 2 मई (The Sabarmati Express Release Date) को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) लीड रोल में हैं। यहां देखें मूवी का टीजर-