scriptतैमूर के भविष्य को लेकर करीना-सैफ ले सकते हैं ये कठोर फैसला, दूर होना पड़ेगा जिगर के टुकड़े से | saif and kareena could send Taimur to boarding school | Patrika News
बॉलीवुड

तैमूर के भविष्य को लेकर करीना-सैफ ले सकते हैं ये कठोर फैसला, दूर होना पड़ेगा जिगर के टुकड़े से

करीना (Kareena Kapoor) ने शो के दौरान बताया कि फेम और लाइमलाइट की वजह से तैमूर (Taimur Ali Khan) की लाइफ प्रभावित हो रही है।

Sep 23, 2019 / 01:15 pm

Mahendra Yadav

Saif kareena and taimur

Saif kareena and taimur

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना (Kareena Kapoor) के लाड़ले तैमूर (Taimur Ali Khan) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टार किड हैं। वह अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। फोटोग्राफर्स इनकी तस्वीरें लेने के लिए इंतजार करते रहते हैं। हाल में करीना ने एक शो के दौरान तैमूर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपने बेटे के भविष्य और एजुकेशन पर भी खुलकर बात की।

 

तैमूर के भविष्य को लेकर करीना-सैफ ले सकते हैं ये कठोर फैसला, दूर होना पड़ेगा जिगर के टुकड़े से
करीना ने शो के दौरान बताया कि फेम और लाइमलाइट की वजह से तैमूर की लाइफ प्रभावित हो रही है। एक्ट्रेस ने खुद के स्कूल के दिनो को याद करते हुए बताया कि देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में उन्होंने काफी अच्छा समय बिताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो पढ़ाई के लिए खास इच्छुक नहीं थी। करीना ने बताया कि सैफ ने भी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की है। सैफ 7 साल की उम्र से लेकर 17 तक बोर्डिंग में ही पढ़े हैं।

 

तैमूर के भविष्य को लेकर करीना-सैफ ले सकते हैं ये कठोर फैसला, दूर होना पड़ेगा जिगर के टुकड़े से

करीना ने कहा,’हम दोनों ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी बिजी रहते हैं। मुंबई की लाइफ, जिसमें अपने काम को लेकर ज्यादातर लोग बिजी रहते हैं। इस वक्त मैं तैमूर को लोगों से घिरा हुआ नहीं देखना चाहती। अब मुझे चीजे परेशान करती हैं, जब लोग कहते हैं कि मैंने यहां तैमूर की तस्वीर देखी। वैसे वो मुझे खुशी देती है, लेकिन कहीं ना कहीं मुझे परेशान भी करती हैं। क्योंकि मैं दूसरें बच्चों को इस तरह से नहीं देखती। मैं ऐसी ही हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा,’अच्छा होगा कि तैमूर एक नॉर्मल लाइफ बिताए , जिसके लिए हम काफी कोशिश कर रहे हैं।’

Home / Entertainment / Bollywood / तैमूर के भविष्य को लेकर करीना-सैफ ले सकते हैं ये कठोर फैसला, दूर होना पड़ेगा जिगर के टुकड़े से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो