scriptदिलीप कुमार को यह काम करवाने के लिए जबरन पिलाए गए ब्रांडी के तीन पेग, नशे में आंखें बंद कर स्टार करने लगे… | salil chowdhury and dilip kumar interesting story unknown facts | Patrika News
बॉलीवुड

दिलीप कुमार को यह काम करवाने के लिए जबरन पिलाए गए ब्रांडी के तीन पेग, नशे में आंखें बंद कर स्टार करने लगे…

क्या आप जानते हैं दिलीप कुमार ( dilip kumar ) को लेकर उनका एक किस्सा बेहद मशहूर हुआ था।

Nov 19, 2019 / 12:00 pm

Riya Jain

दिलीप कुमार को यह काम करवाने के लिए जबरन पिलाए गए ब्रांडी के तीन पेग, नशे में आंखें बंद कर स्टार करने लगे...

दिलीप कुमार को यह काम करवाने के लिए जबरन पिलाए गए ब्रांडी के तीन पेग, नशे में आंखें बंद कर स्टार करने लगे…

सिनेमाजगत के मशहूर संगीतकार सलिल चौधरी ( salil choudhary ) का जन्म 19 नवंबर को पश्चिम बंगाल के गाजिपुर में हुआ था। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। बंगाल में संगीत को लेकर हमेशा से अलग संस्कृति रही है। ऐसे में सलिल की उस जमाने में खासा पॅापुलेरिटी थी। उनके गाने लोगों के दिलों को छू जाते थे। उन्होंने ‘जिन्दगी कैसी है पहेली’, ‘ए मेरे प्यारे वतन’, ‘जाने मन जाने मन तेरे दो नयन’, ‘कोई होता जिसको अपना’, ‘तस्वीर तेरी दिल में’, ‘न जाने क्यों’, ‘मैंने तेरे लिए ही’, ‘कहीं दूर जब’, जैसे कई क्लासिक गाने भारतीय सिनेमा को दिए हैं। क्या आप जानते हैं दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) को लेकर उनका एक किस्सा बेहद मशहूर हुआ था।

 

दिलीप कुमार को यह काम करवाने के लिए जबरन पिलाए गई थे ब्रांडी के तीन पेग, नशे में आंखें बंद कर स्टार करने लगे थे ये काम और...

दरअसल, सलिल चौधरी ने लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार से भी गाना गवाया था। हैरान करने वाली बात यह है कि इस गीत को गाने से पहले दिलीप कुमार को ब्रांडी के तीन पेग लगाने पड़े थे। इस किस्से का जिक्र यतींद्र मिश्रा द्वारा लिखी गई बुक ‘लता सुर गाथा’ में खुद स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) ने बयां किया था।

 

दिलीप कुमार को यह काम करवाने के लिए जबरन पिलाए गई थे ब्रांडी के तीन पेग, नशे में आंखें बंद कर स्टार करने लगे थे ये काम और...

फिल्म ‘मुसाफिर’ के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया जाना था। इसे याद करते हुए लता जी ने बताया था, ‘जब भी दिलीप साहब गाना शुरू करते थे, तो उनकी आंखें बंद हो जाती थीं। वो इससे बेखबर हो जाते की कब रुकना है और कब गाना है। मुझे याद है इस गाने को गाने के लिए उन्हें ब्रांडी का सहारा लेना पड़ा था। वो आंखें बंद कर जोर-जोर से आलाप गाते थे। उनसे तालमेल बिठाकर गाना बहुत मुश्किल था। सलिल दा न होते मैं गाना कंप्लीट ही न कर पाती। सलील दा इशारा करते तब मैं गाना शुरू करती। हमने कैसे ये गाना रिकॉर्ड किया था, हम ही जानते हैं।’

Home / Entertainment / Bollywood / दिलीप कुमार को यह काम करवाने के लिए जबरन पिलाए गए ब्रांडी के तीन पेग, नशे में आंखें बंद कर स्टार करने लगे…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो