सलमान-शाहरुख ने शुरू की टाइगर 3 की शूटिंग, 7 दिन में एक्शन सीक्वेंस पर मेकर्स खर्च कर रहे करोड़ों
मुंबईPublished: May 12, 2023 03:29:53 pm
Tiger 3 : सलमान खान और शाहरुख खान ने फिल्म 'टाइगर 3' के लिए मुंबई के मड आईलैंड में शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान की इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो है, जिसकी शूटिंग 7 दिनों तक चलेगी। इसके लिए मेकर्स करोड़ों में पैसा बहा रहे हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दर्शकों के बीच कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब एक्टर अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। सलमान की इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी कैमियो करते दिखाई देंगे। इस बीच खबर है कि शाहरुख ने बुधवार को मड आइलैंड, मुंबई में फिल्म के सेट पर सलमान को ज्वॉइन कर लिया है। दोनों ने स्पेशल एक्शन सीक्वेंस शूट किया है। बताया जा रहा है कि इस सीन के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है।