scriptRanveer Singh Deepika Padukone lip lock kissing middle of interview video goes viral | इंटरव्यू के बीच दीपिका को सरप्राइज देने पहुंचे रणवीर, सबके सामने किया लिप-लॉक और फिर... | Patrika News

इंटरव्यू के बीच दीपिका को सरप्राइज देने पहुंचे रणवीर, सबके सामने किया लिप-लॉक और फिर...

locationमुंबईPublished: May 12, 2023 10:24:18 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Deepika-Ranveer Kissing Video : दीपिका पादुकोण का हाल ही में एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस इंटरव्यू दे रही होती हैं। तभी वहां रणवीर सिंह उन्हें सरप्राइज देने आते हैं और उन्हें किस करने के बाद वहां से चले जाते हैं।

ranveer_singh_deepika_padukone_lip_lock_kissing_middle_of_interview_video_goes_viral.jpg
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पावरफुल कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की केमिस्ट्री लाजवाब है। ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, रणवीर अपनी पत्नी के लिए प्यार जताने में कभी पीछे नहीं रहते। रणवीर एक आर्दश पति हैं, जो हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनकी पत्नी के चहरे पर स्माइल बनी रहे। हाल ही में इसका सबूत तब देखने को मिला जब एक्टर अपनी पत्नी दीपिका के एक इंटरव्यू में पहुंचे और उन्हें किस करने के बाद वहां से चले गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.