scriptसलमान खान ने कोरोना से लड़ने में देश की कितनी की मदद, ‘दबंग 3’ के निर्माता का बड़ा खुलासा | Salman khan help for Corona crisis | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान खान ने कोरोना से लड़ने में देश की कितनी की मदद, ‘दबंग 3’ के निर्माता का बड़ा खुलासा

अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का दान दिया। इसके बाद बॉलीवुड के अन्य स्टार्स से दान की अपील की जाने लगी। खासतौर पर सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान से लोग दान के सहयोग की जानकारी मांगी जाने लगी।

मुंबईMar 31, 2020 / 12:13 am

पवन राणा

सलमान खान ने कोरोना से लड़ने में देश की कितनी की मदद, 'दबंग 3' के निर्माता का बड़ा खुलासा

सलमान खान ने कोरोना से लड़ने में देश की कितनी की मदद, ‘दबंग 3’ के निर्माता का बड़ा खुलासा

मुंबई। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश ने कमर कस ली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुर्ला से लड़ने के लिए आर्थिक मदद देने के लिए पीएम केयर्स फंड की स्थापना की है। इस फंड में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का दान दिया। इसके बाद बॉलीवुड के अन्य स्टार्स से दान की अपील की जाने लगी। खासतौर पर सलमान खान , आमिर खान और शाहरुख खान से लोग दान देने की अपील करने लगे। सोशल मीडिया पर इन तीनों स्टार्स की जमकर ट्रोलिंग की गई।

सलमान खान ने कोरोना से लड़ने में देश की कितनी की मदद, 'दबंग 3' के निर्माता का बड़ा खुलासा

लोगों का कहना है कि तीनों स्टार्स ने अभी तक किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नहीं दी है। इसी बीच खबर है कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद की है।

इस बारे में सलमान की मूवी ‘दबंग 3′ के निर्माताओं में से एक निखिल द्विवेदी ने एक ट्वीट के जवाब में बताया,’सलमान खान का बीईंग ह्यूमन एनजीओ पूरे साल काम करता है। पहले मुझे भी इसकी जानकारी नहीं थी। कुछ वर्षों से मुझे इसे नजदीक से देखने का मौका मिला और जिस तरह का काम यह एनजीओ कर रहा है, इससे सुखद आश्चर्य हुआ। यह वाकई चैरिटी है। शाहरुख और अमिताभ बच्चन भी पर्याप्त मात्रा में चैरिटी करते हैं।’

https://twitter.com/Nikhil_Dwivedi/status/1243905676293713922?ref_src=twsrc%5Etfw

हालांकि जब उनसे एक यूजर ने कोरोना से जंग के लिए सलमान के सहयोग की रकम के बारे में तो उन्होंने बताया,’अगर आप लोग उनके कामों में से चैरिटी जानना चाहते हैं, तो ये उन पर निर्भर करता है। मैं वाकई नहीं बता सकता कि वे कितना करना चाहते हैं। शायद वे दान करेंगे या ना भी करें। हो सकता है दान कर दिया हो या कभी ना करें, हमें ये कभी पता नहीं चलेगा। लोग कई तरीकों से दान करते हैं। कुछ दान ऐसे हैं जिन पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता है।’

https://twitter.com/Nikhil_Dwivedi/status/1243914856480124928?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि सलमान, शाहरूख और आमिर खान के आर्थिक मदद नहीं करने के चलते कई अफवाहें उड़ रही हैं। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने 25000 लोगों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है एक्टर ने दैनिक वेतन के आधार पर काम करने वाले लोगों के अकाउंट नंबर भी मांगे हैं।
सलमान खान ने कोरोना से लड़ने में देश की कितनी की मदद, 'दबंग 3' के निर्माता का बड़ा खुलासा

गौरतलब है कि जब से अक्षय कुमार ने आर्थिक मदद की पहल की है तभी से तीनों खान स्पोर्ट को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच उनके समर्थक फैंस लोगों को बता रहे हैं कि तीनों खान अपने-अपने स्तर पर हर बार मदद के लिए आगे आते हैं, लेकिन तीनों ही स्टार मदद को सार्वजनिक करना पसंद नहीं करते हैं। इन स्टार्स का मानना है कि मदद को सार्वजनिक करने से उसका महत्व नहीं रह जाता है।

Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान ने कोरोना से लड़ने में देश की कितनी की मदद, ‘दबंग 3’ के निर्माता का बड़ा खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो