scriptकॉमेडी करने जा रही सना ने कहा: देर से सही, लेकिन मौका मिला | Sana will do comedy,said late but finally got opportunity | Patrika News
बॉलीवुड

कॉमेडी करने जा रही सना ने कहा: देर से सही, लेकिन मौका मिला

सना खान साल 2006 में बनी फिल्म “टॉम, डिक एंड
हैरी” के सीक्वल में लीड रोल करने जा रही है।

Nov 06, 2015 / 04:50 pm

राखी सिंह

sana

sana

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का कहना है कि हास्य कलाकार बनना करियर की बड़ी उछाल है। विवादास्पद रियलिटी टीवी शो”बिग बॉस हल्ला बोल”के माध्यम से सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री सना खान साल 2006 में बनी फिल्म “टॉम, डिक एंड हैरी” के सीक्वल में लीड रोल करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि हास्य कलाकार का किरदार निभाना उनके करियर की एक बड़ी उछाल है। सना ने कहा ..मैं “टॉम, डिक एंड हैरी”के सीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाली हूँ, मैं इसमें हास्य कलाकार हूँ और यह मेरे करियर की बड़ी उछाल है। उल्लेखनीय है कि “टॉम, डिक एंड हैरी” के सीक्वल में सना खान के अलावा आफताब शिवदासानी, शरमन जोशी, पूजा चोपड़ा की भी अहम भूमिका है।

सना ने आगे कहा, मैंने “जय हो” में नकारात्मक भूमिका निभाई। मैं फि ल्म में मुख्य किरदार निभा रही हूं, इसलिए मेरे लिए यह बड़ी बात है। हालांकि इसमें देरी हुई, लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे इसमें मौका मिला। अब देखते है कि सना को मिला यह अवसर उन्हें कितना कामयाब बनाता है?

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / कॉमेडी करने जा रही सना ने कहा: देर से सही, लेकिन मौका मिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो