scriptManmohan Singh: ‘मैंने आज तक मोदी जैसा पीएम नहीं देखा…’, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी के लिए कही ये बात | manmohan singh attack modi on last day of election campaign 2024 said have never seen a pm like this spoke on agniveer scheme punjab and muslims | Patrika News
राष्ट्रीय

Manmohan Singh: ‘मैंने आज तक मोदी जैसा पीएम नहीं देखा…’, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी के लिए कही ये बात

Manmohan Singh on PM Narendra Modi: पंजाब में 1 जून को होने वाले मतदान से पहले पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने एक पत्र लिखकर मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

नई दिल्लीMay 30, 2024 / 03:26 pm

Paritosh Shahi

Manmohan Singh on PM Narendra Modi: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने पिछले 10 साल में पंजाब और पंजाबियत को “बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है”। पूर्व प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों के नाम पंजाबी में लिखे एक पत्र में यह बात कही है। पत्र पर 28 मई की तारीख है जिसे कांग्रेस ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर साझा किया। डॉ. सिंह ने इस पत्र में लिखा है, “पिछले 10 साल में, भाजपा सरकार ने पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 750 किसान, जिनमें से ज्यादातर पंजाब से थे, दिल्ली की सीमाओं पर महीनों तक इंतजार करते हुए शहीद हो गए। जब लाठी और रबर की गोलियों से भी मन नहीं भरा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में हमारे किसानों को ‘आंदोलन जीवी’ और ‘परजीवी’ कहकर उनका अपमान किया। किसानों की सिर्फ यही मांग थी कि उनसे चर्चा किए बिना उन पर थोपे गए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए।”

Congress के घोषणापत्र पर क्या बोले

पत्र में उन्होंने लिखा है, “पंजाबी योद्धा हैं। हमें हमारी बलिदान भावना के लिए जाना जाता है। हमारा अदम्य साहस, और समावेशन तथा भाईचारे के लोकतांत्रिक मूल्यों में अटूट विश्वास हमारे महान राष्ट्र को सुरक्षित रख सकता है।” अपनी पार्टी की गारंटी के बारे में बात करते हुए पूर्व पीएम ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किसान न्याय के तहत पांच गारंटी हैं। इनमें एमएसपी की कानूनी गारंटी, कृषि के लिए स्थिर आयात-निर्यात नीति, ऋण माफी के लिए कृषि वित्त पोषण पर स्थाई आयोग का गठन, फसल को नुकसान की स्थिति में 30 दिन के भीतर किसान के खाते में मुआवजे की राशि का हस्तांतरण और कृषि कार्य में लगने वाले उत्पादों तथा उपकरणों पर जीएसटी हटाना शामिल है। मेरी राय में, इन उपायों से दूसरी पीढ़ी के कृषि सुधारों के लिए माहौल तैयार होगा।”

Modi से ऐसे पहले PM हैं…

उन्होंने कहा, “पांच साल तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार पंजाब का फंड रोके बैठी थी। चाहे वह पूर्ववर्ती भाजपा-अकाली सरकार से विरासत में मिले कर्ज के पुनर्गठन के लिए हो, या कृषि ऋण माफी के लिए, या मनरेगा का वेतन देने के लिए।” मनमोहन सिंह ने आगे लिखा, “मैं इस चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक चर्चा को बहुत ध्यान से देख रहा हूं। मोदी जी ने काफी घृणास्पद भाषण दिए हैं, जो पूरी तरह से विभाजनकारी हैं। मोदी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पद की गरिमा और उसके साथ ही प्रधानमंत्री पद की गंभीरता को कम किया है।”

Hindi News/ National News / Manmohan Singh: ‘मैंने आज तक मोदी जैसा पीएम नहीं देखा…’, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी के लिए कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो