scriptपद्मावत में है बच्चन परिवार के इस सदस्य का अहम रोल, किरदार का नाम जान रह जाएंगे हैरान | sanjay leela bhansali padmaavati jaya bachchan aditi rao hydari | Patrika News
बॉलीवुड

पद्मावत में है बच्चन परिवार के इस सदस्य का अहम रोल, किरदार का नाम जान रह जाएंगे हैरान

अदिति राव हैदरी ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए संजय लीला भंसाली को मेरे नाम की सिफारिश की

मुंबईFeb 02, 2018 / 01:47 pm

Preeti Khushwaha

Padmaavat

Padmaavat

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने लगातार विवाद के बाद भी अपनी सफलता का परचम लहरा ही दिया। ‘पद्मावत’ 13 वीं सदी में महाराजा रतन सिंह और सुल्तान खिलजी के बीच की लड़ाई की अद्भुत कहानी है। भंसाली की फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर ने महाराजा रतन सिंह की भूमिका निभाई है। जबकि रणबीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं।

पद्मावत में है बच्चन परिवार के इस सदस्य का अहम रोल, किरदार का नाम जान रह जाएंगे हैरान
इस फिल्म ने विवाद के बाद भी ‘पद्मावत’ फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया हैं। यही नहीं इस फिल्म के हर किरदार के दमदार रोल की भी खूब तारीफ हो रही है। अब फिल्म के लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। वो न ही दीपिका को लेकर और न ही रणवीर और शाहिद को लेकर। ये खबर है फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के पत्नी का रोल निभाने वाली अदिति राव हैदरी के बारे में हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में अदिति के इस रोल के पीछे सबसे बड़ा हाथ रहा है सदी के महानायक की पत्नी यानी जया बच्चन का।
पद्मावत में है बच्चन परिवार के इस सदस्य का अहम रोल, किरदार का नाम जान रह जाएंगे हैरान
आपको ये जान कर हैरानी होगी की जया बच्चन इस फिल्म के पर्दे पर नजर ना आकर भी उन्होंने इस फिल्म के लिए अहम किरदार निभाया है। नहीं समझे आप दरअसल जया बच्‍चन ही थी, जिन्‍होंने संजय लीला भंसाली को उनकी महरुनिसा को ढूंढने में मदद की। एक इंटरव्यू के दौरान अदिति राव हैदरी का कहना है कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए संजय लीला भंसाली को मेरे नाम की सिफारिश की। आपको बात दें कि फिल्म में अदिति के अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुनिस्सा के किरदार की खूब सराहना हो रही है।

पद्मावत में है बच्चन परिवार के इस सदस्य का अहम रोल, किरदार का नाम जान रह जाएंगे हैरान
हैदरी ने कहा, बड़ा अद्भुत लगा कि इस इंडस्ट्री में में कोई मेरे सपोर्ट के लिए भी है। इससे पहले किसी ने मेरा सपोर्ट नही किया। इसके अलावा, जिन लोगों से मैं प्यार करती हूं और उनका सम्मान करती हूं, यदि वे मेरे लिए खड़े होते हैं, मुझे प्रोत्साहित करते हैं और मेरी प्रशंसा करते हैं यह बहुत बड़ी बात है।
वहीं अगर बच्चन परिवार से किसी ने आगे बढ़कर मेरा सपोर्ट किया तो ये मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नही हैं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूं।

Home / Entertainment / Bollywood / पद्मावत में है बच्चन परिवार के इस सदस्य का अहम रोल, किरदार का नाम जान रह जाएंगे हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो