नई दिल्लीPublished: May 19, 2020 02:31:15 pm
Pratibha Tripathi
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख, काजोल अमिताभ के साथ जया बच्चन,काजोल करीना नें निभाई थी अहम भूमिका
नई दिल्ली। करण जौहर के निर्देशन में बनी हर फिल्म हिट होने के साथ नसीहत से भरी हुई होती है। जिनकी कहानी में परिवार की सच्चाई देखने को मिलती है। ऐसी ही एक फिल्म थी। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' जो पारिवारिक प्यार के माहौल से भरी हुई थी लेकिन इसमें रोल करने वाले किरदारों के बीच आपसी सांमजस्य नही था। ना तो सेट पर एक दूसरे के प्रति प्यार का माहौल देखने को मिलता था, ना ही छोटो के प्रति बड़ों का पारिवारिक प्यार था। जिसमें सबसे हैरान करने वाली बात बॉलीवुड के शहशाह कहलाने वाले अमिताभ का ऋतिक रोशन के साथ खराब रहने वाला रबैया था।