scriptCoronavirus: Shahrukh Khan ने क्वारंटाइन सेंटर के लिए दिया अपना 4 मंजिला ऑफिस, इस वजह से नहीं हो पा रहा इस्तेमाल | Shahrukh Khan gave his 4-story office for quarantine center | Patrika News
बॉलीवुड

Coronavirus: Shahrukh Khan ने क्वारंटाइन सेंटर के लिए दिया अपना 4 मंजिला ऑफिस, इस वजह से नहीं हो पा रहा इस्तेमाल

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपना 4 मंजिला ऑफिस को क्वारंटीन रूम ( quarantine center)बनाने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को दिया

नई दिल्लीMay 30, 2020 / 12:58 pm

Pratibha Tripathi

Shahrukh Khan gave office for Quarantine

Shahrukh Khan gave office for Quarantine

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी से आज पूरा देश बहुत बड़ी आपदा से गुजर रहा है। ऐसे में जहां एक ओर तेजी से फैल रहे संक्रमण से लोग मौत के आगोश में जा रहे है तो वही दूसरी ओर बेरोजगारी के चलते मजदूर लोग अपनी घरों की ओर पलायन कर रहे है। चारों ओर सिर्फ त्राही का मंजर देखने को मिल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood Celebs) के कई बड़े सितारों ने कोरोनावायरस की जगं लड़(Help For coronavirus Fight) रहे मजदूरो के लिए दिल खोलकर दान किया है। और उनकी सहायता के लिए अपने घर के द्वार पूरी तरह से खोल दिए है।

https://twitter.com/iamsrk/status/1246459466796523521?ref_src=twsrc%5Etfw

इन सेलेब्स में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम भी शामिल है। जिन्होंने ना केवल फंड देकर राज्य सरकार की मदद की है,बल्कि शाहरुख (Shahrukh Khan office) ने अपना ऑफिस भी क्वॉरंटीन सेंटर (Shahrukh Khan office for Quarantine center) बनाने के लिए बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) को दे चुके हैं। हालांकि बताया तो यह भी जा रहा है कि इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।

https://twitter.com/iamsrk/status/1245718174726680579?ref_src=twsrc%5Etfw

डॉक्टर्स की कमी पड़ी भारी
कोरोना महामारी के बीच शाहरुख खान (SRKOfficeForQuarantine) ने मुंबई के खार में स्थित अपना 4 मंजिला ऑफिस बीएमसी को दे दिया था। जोकि इस ऑफिस का कोई उपयोग अभी तक ना हो पाने के कारण पूरा खाली पड़ा है और यहां डॉक्टर्स न होने की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।

https://twitter.com/hashtag/StrongerTogether?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

शाहरुख ने कई लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
शाहरुख खान ने लोगो की मदद के लिए एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि उनकी कंपनी (Help For Coronavirus Fight ) दिहाड़ी काम करने वालों और ऐसिड अटैक सर्वाइवर्स को भी फाइनैंशल हेल्प देगी। शाहरुख ने पीएम केयर्स सहित कई राज्य सरकारों को भी मदद भेजी थी।

Home / Entertainment / Bollywood / Coronavirus: Shahrukh Khan ने क्वारंटाइन सेंटर के लिए दिया अपना 4 मंजिला ऑफिस, इस वजह से नहीं हो पा रहा इस्तेमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो