scriptshamita shetty and raqesh bapat got separated with mutual consent | खत्म हुई Shamita Shetty और Raqesh Bapat की लव स्टोरी, कपल का हुआ ब्रेकअप! | Patrika News

खत्म हुई Shamita Shetty और Raqesh Bapat की लव स्टोरी, कपल का हुआ ब्रेकअप!

locationनई दिल्लीPublished: Jun 09, 2022 10:21:53 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

बिग बॉस (Bigg Boss) के हर सीजन कई लव बर्ड्स निकलते हैं। कुछ की लव स्टोरी शो तक ही सीमित रहती है, लेकिन कुछ शो के बाहर भी एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। इनमें से ही एक है राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता (Shamita Shetty) की जोड़ी। शो के दौरान इन दोनों को खूब प्यार मिला। यहीं नहीं शो से निकलेने के बाद भी इनहें कई बार साथ में स्पॉट किया गया, लेकिन अब दोनों से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है।

shamita shetty and raqesh bapat got separated with mutual consent
shamita shetty and raqesh bapat got separated with mutual consent
रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 फेम इस स्टार कपल का ब्रेकअप हो गया है। राकेश बापट और शमिता शेट्टी की मुलाकात करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी रियलिटी शो में हुई थी। इसी शो में दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। दोनों ही टॉप फेवरेट कपल बन गए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.