scriptदोबारा नहीं बन सकती मिस्टर इंडियाः शेखर कपूर | Shekhar kapur says mr india can never be made again | Patrika News
बॉलीवुड

दोबारा नहीं बन सकती मिस्टर इंडियाः शेखर कपूर

मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर शेखर कपूर ने टि्वटर पर लिखा कि पहले फिलन-निर्माण जोखिम भरा काम था और अब व्यापार बन गया है

shekhar

shekhar

मुंबई। “मासूम”, “मिस्टर इंडिया”, “बैंडिट क्वीन” और “एलिजाबेथ” जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके शेखर कपूर का मानना है कि फिल्म निर्माण अब मनोरंजन के लिए व्यवसाय बन गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मनोरंजन-जगत जोखिम भरा क्षेत्र था। 

शेखर कपूर पिछले चार दशकों से मनोरंजन-जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने शनिवार को टि्वटर पर इस बात की व्याख्या कि भारतीय सिनेमा लोकप्रिय फिल्म “मिस्टर इंडिया” की रीमेक क्यों नहीं बना सकता? कपूर ने टि्वटर पर लिखा, “मिस्टर इंडिया भारत में दोबारा क्यों नहीं बनाई जा सकती? क्योंकि पहले फिल्म-निर्माण जोखिम भरा काम था। अब यह मनोरंजन के लिए व्यापार बन गया है। दोनों अनुकूल नहीं हैं।”

फिल्म “मिस्टर इंडिया” 1987 में प्रदर्शित हुई। फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी ने अपने अभिनय का सिक्का जमाया, और यह फिल्म-निर्माण के प्रारूप में बड़ा बदलाव लाई।
बता दें कि कपूर वर्तमान में अपनी अगली निर्देशित फिल्म “पानी” में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह “विश्वरूपम 2” में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2013 की “विश्वरूपम” का सीक्वल है।

मध्यप्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें mp.patrika.com
उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें up.patrika.com

Home / Entertainment / Bollywood / दोबारा नहीं बन सकती मिस्टर इंडियाः शेखर कपूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो