scriptदुनिया में नहीं रहे तो क्या, आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं फिल्म ‘शोले’ के मशहूर किरदार निभाने वाले ये 10 बॅालीवुड स्टार | sholey movie star cast who died in | Patrika News
बॉलीवुड

दुनिया में नहीं रहे तो क्या, आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं फिल्म ‘शोले’ के मशहूर किरदार निभाने वाले ये 10 बॅालीवुड स्टार

शोले फिल्म के ऐसे कई किरदार हैं जो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है। आज हम उन्हीं कुछ स्टार्स के बारे में आपको बताएंगे।

मुंबईOct 01, 2019 / 04:09 pm

Riya Jain

दुनिया में नहीं रहे तो क्या, आज भी लोगों के जहन में बसे हैं फिल्म शोले के मशहूर किरदार निभाने वाले ये 10 किरदार

दुनिया में नहीं रहे तो क्या, आज भी लोगों के जहन में बसे हैं फिल्म शोले के मशहूर किरदार निभाने वाले ये 10 किरदार

बॉलीवुड की ब्लॅाक बस्टर फिल्म ‘शोले’ ( sholey ) के कालिया का रोल निभा कर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे ( viju khote ) का हाल में निधन हुआ है। खबरों की मानें तो विजू कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।मुंबई में अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वैसे बता दें शोले फिल्म के ऐसे कई किरदार हैं जो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है। आज हम उन्हीं कुछ स्टार्स के बारे में आपको बताएंगे।

 

दुनिया में नहीं रहे तो क्या, आज भी लोगों के जहन में बसे हैं फिल्म शोले के मशहूर किरदार निभाने वाले ये 10 किरदार
ए. के. हंगल
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ए के हंगल ने फिल्म शोले में रहीम चाचा का किरदार निभाया था। ए के हंगल 26 अगस्त, 2012 को इस दुनिया से अलविदा कह गए।
संजीव कुमार

बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार को गुजरे 30 साल हो गए हैं। 6 नवंबर, 1985 को हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ था। वैसे तो संजीव ने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए लेकिन फिल्म ‘शोले’ के ठाकुर बलदेव सिंह के किरदार ने उन्हें उन ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया जिसकी खुद स्टार ने भी कल्पना नहीं की थी। फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है।
दुनिया में नहीं रहे तो क्या, आज भी लोगों के जहन में बसे हैं फिल्म शोले के मशहूर किरदार निभाने वाले ये 10 किरदार
अमजद खान
फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह को भला कौन भूल सकता है। 27 जुलाई, 1992 को अमजद खान ने आखिरी सांस ली। गब्बर सिंह की भूमिका निभाने के बाद अमजद खान रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर जा पहुंचे थे। उनके द्वारा बोले गए डॅायलॅाग आज भी लोगों के दिल और दिमाग में बसे हुए हैं।
मैकमोहन
अभिनेता मैकमोहन ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह के साथी ‘सांभा’ के किरदार ने उन्हें खास पहचान दिलाई थी। उनका मशहूर डॅायलॅाग ‘पूरे पचास हजार’ भला कौन भूल सकता है। बता दें स्टार का निधन 10 मई, 2010 को हुआ था।
लीला मिश्रा

एक्ट्रेस लीला मिश्रा ने शोले फिल्म में मौसी का किरदार अदा किया था। एक्ट्रेस लीला का निधन 17 जनवरी, 1988 को हो गया था।

दुनिया में नहीं रहे तो क्या, आज भी लोगों के जहन में बसे हैं फिल्म शोले के मशहूर किरदार निभाने वाले ये 10 किरदार
केस्टो मुखर्जी

अभिनेता केस्टो मुखर्जी ने फिल्म ‘शोले’ में जेल के नाई और जेलर के साथी हरिराम की भूमिका निभाई थी। केस्टो मुखर्जी 1985 को इस दुनिया से रूखसत हो गए।
इफ्तिखार खान

अभिनेता इफ्तिखार की भूमिका फिल्म में छोटी थी। इस मूवी में उन्होंने इंस्पेक्टर खुराना की भूमिका निभाई थी, जो राधा के पिता थे। इफ्तिखार खान का 4 मार्च, 1995 को 75 साल की उम्र में निधन हो गया।
सत्येन कप्पू

‘शोले’ में ठाकुर बलदेव सिंह के नौकर रामलाल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सत्येन कप्पू का निधन 27 अक्टूबर, 2007 को मुंबई में हो गया था।

जलाल आगा
‘शोले’ का मशहूर गाना ‘मेहबूबा-मेहबूबा’ पर डांस करने वाले स्टार जलाल आगा की फिल्म में स्पेशल एपियरंस थी। जलाल आगा 5 मार्च, 1995 को इस दुनिया से अलविदा कह गए।

Home / Entertainment / Bollywood / दुनिया में नहीं रहे तो क्या, आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं फिल्म ‘शोले’ के मशहूर किरदार निभाने वाले ये 10 बॅालीवुड स्टार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो