मनोरंजन

#jantacurfew पर स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर खेली अंताक्षरी, डायरेक्टर करण जौहर ने भी गाया फेवेरट गाना

जनता कर्फ्यू पर एक्ट्रेस एंव कपड़ा मंत्री तथा महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने सोशल मीडिया पर शुरू की अंताक्षरी
खेल में नेता, अभिनेता संग जनता ने लिया हिस्सा
करण जौहर ( Karan Johar ) के गलत गाने पर हुए आउट

Mar 22, 2020 / 05:32 pm

Shweta Dhobhal

स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुए इस कर्फ्यू के चलते सभी लोग अपने घरों में है। लेकिन इसी बीच एक्टर और कपड़ा मंत्री तथा महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने सोशल मीडिया पर लोगों संग जोड़े रहने का एक मजेदार आइडिया ढूंढ निकाला है। आज सुबह 11 बजे से ही स्मृति ट्विटर पर खेल अंताक्षरी को खेल रही हैं। खास बात ये है उनके इस खेल में नेता, अभिनेता और जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं। स्मृति का #TwitterAntakshari सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

https://twitter.com/indiantweeter?ref_src=twsrc%5Etfw

इस खेल की शुरूआत करते हुए स्मृति ने खेल के नियम भी बताए। उन्होंने बताया कि करोड़ो की संख्या होने की वजह से लोग अपने फेवरेट गाने गाएंगे। इस खेल क शुरूआत उन्होंने खुद से ही की। उन्होंने ‘जिंदगी मिलके बिताएंगे, हाले दिल गाके सुनायेंगे, हम तो सात रंग है, ये जहां रंगी बनाएगे’ से शुरू की। और पोस्ट के अंत में लिखा Next…यानी की अगला।

स्मृति की गेम को आगे बढ़ाते हुए सिंगर नीति मोहन ( Neeti Mohan ) जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए, तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा गाकर वीडियो को पोस्ट किया।

karan johar

नीति के बाद डायरेक्टर करण जौहर ( Karan Johar ) ने भी इस अंताक्षरी का हिस्सा बने और उन्होंने गाया। लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो ना हो, शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो ना हो। लेकिन खेद की बात ये थी कि करण आते ही गेम से आउट हो गए। बता दें टिवटर पर ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी ( Bobby ) ‘हम-तुम एक कमरे में बंध हो’ ( Hum Tum Kamre Mein Band Ho) गाना ट्रेंड कर रहा है।

Home / Entertainment / #jantacurfew पर स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर खेली अंताक्षरी, डायरेक्टर करण जौहर ने भी गाया फेवेरट गाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.