scriptसोनू सूद को याद आए संघर्ष के दिन, कहा-फिल्म सिटी के गेट पर रोक दिया था मुझे और… | sonu sood recalls his struggle days in mumbai | Patrika News
बॉलीवुड

सोनू सूद को याद आए संघर्ष के दिन, कहा-फिल्म सिटी के गेट पर रोक दिया था मुझे और…

हाल ही एक रियलिटी डांस शो के दौरान स्पेशल एपिसोड में सोनू ने अपने कॅरियर और संघर्ष के दौरान की पुरानी यादें साझा की। बता दें कि सोनू ने 1999 में तमिल फिल्म कल्लाझगर से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।

मुंबईAug 14, 2020 / 06:43 pm

Mahendra Yadav

sonu sood

sonu sood

अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए रियल हीरो बनकर उभरे हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रवासियों को घर पहुंचाने में जो मदद की, उसके लिए उन्हें पूरे देश में सराहा गया। हालांकि उनके लिए चीजें हमेशा से इतनी आसान नहीं थी। हाल ही एक रियलिटी डांस शो के दौरान स्पेशल एपिसोड में सोनू ने अपने कॅरियर और संघर्ष के दौरान की पुरानी यादें साझा की। बता दें कि सोनू ने 1999 में तमिल फिल्म कल्लाझगर से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।
मां ने किया सपोर्ट

अभिनेता ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘मैं एक इंजीनियर हूं और अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद जब मैं अपने परिवार के पास वापस गया, तो मैंने सोचा कि मैं वहां पारिवारिक व्यवसाय करूंगा। हालांकि मैं हमेशा से मुंबई आना चाहता था। शुरू में मैंने सोचा था कि मेरे माता-पिता मुझे मुंबई जाने से रोकेंगे क्योंकि मैं उनका इकलौता बेटा हूं, लेकिन मेरी मां ने मुझे अपने सपनों को हासिल करने के लिए कहा।’
सोनू सूद को याद आए संघर्ष के दिन, कहा-फिल्म सिटी के गेट पर रोक दिया था मुझे और...
बचाकर इकट्ठे किए पैसे लेकर मुंबई आया

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे अभी भी याद है जब मैं पहली बार मुंबई आया था तो मेरे पास 5,500 रुपये थे जो मैंने बचाकर इकट्ठा किए थे। मैं 400 रुपए खर्च करके फिल्म सिटी गया, लेकिन मुझे गेट पर ही रोक दिया गया। मुझे लगता था कि अगर मैं फिल्म सिटी में घूमता रहूंगा तो किसी न किसी एक निर्देशक या एक निर्माता मुझे देखेगा और मुझे अपने प्रोजेक्ट में शामिल कर लेगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। यह केवल मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के कारण है कि मैं यहां हूं।’

सोनू के सपोर्ट से चलने लगी लड़की

सोनू सूद अब भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की एक 22 वर्षीय युवती की मदद की। प्रज्ञा नाम की एक लड़की का फरवरी में एक्सीडेंट हो गया और इसमें उसके दोनों घुटने बेअसर हो गए थे। पिता ने कई जगह मदद की गुहार लगाई लेकिन बात नहीं बनी। फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद से मदद मांगी। सोनू ने सर्जन से बात की और लड़की को दिल्ली बुलाया। सर्जरी में 1.5 लाख का खर्च बताया गया। अभिनेता की मदद से प्रज्ञा के घुटनों की सफल सर्जरी हो गई और अब वह वॉकर के सहारे से चल भी रही है।
‘सर, यूपीएससी की किताबें चाहिए’

हाल ही एक विद्यार्थी ने सोनू सूद से किताब खरीदने में मदद मांगी थी। स्टूडेंट की इस परेशानी को दूर करते हुए सोनू सूद ने भी मदद का हाथ बढ़ाया। स्टूडेंट ने ट्वीट कर कहा था,’सर प्लीज मुझे यूपीएससी की किताबें खरीदने में मदद करें। मैं इन किताबों के बगैर तैयारी शुरू नहीं कर सकता। किताब दिलाने में मेरी मदद करें।’ छात्र की इस रिक्वेस्ट पर सोनू ने भी ट्वीट कर उससे उसका पता मांगा और कहा कि किताबें आपके दरवाजे तक पहुंच जाएंगी।

Home / Entertainment / Bollywood / सोनू सूद को याद आए संघर्ष के दिन, कहा-फिल्म सिटी के गेट पर रोक दिया था मुझे और…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो