scriptबिग बॉस की इस कंटेस्टेंट को देखने के लिए बेकाबू भीड़ ने की पत्थरबाजी | stone pelting in Sapna Choudhary dance show at morena | Patrika News
बॉलीवुड

बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट को देखने के लिए बेकाबू भीड़ ने की पत्थरबाजी

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की लेकिन जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

Jan 18, 2018 / 07:42 pm

Mahendra Yadav

Sapna choudhary

Sapna choudhary

बिग बॉस का सीजन 11 इस बार कई वजह को लेकर सुर्खियों में रहा। इस बार का सीजन अन्य सीजन से अलग और शानदार रहा। साथ ही इस बार बिग बॉस के कई प्रतियोगी भी चर्चा में रहे। शो के दौरान कई कंटेस्टेंट लोकप्रिय भी हो गए। इनमें कॉमनर भी शामिल हैं। इस बार बिग बॉस का ताज टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे के सिर सजा। लेकिन हिना खान और सपना चौधरी को भी विनर बनने की सबसे मजबूत दावेदार कंटेस्टेंट माना जा रहा था। सपना चौधरी एक डांसर और सिंगर के तौर पर मशहूर है। उनके शो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। उनके शो देखने के लिए भीड उमड़ पड़ती है। बिग बॉस से निकलने के बाद तो सपना की लोकप्रियता और बढ़ गई है।
हाल ही में सपना चौधरी का मुरैना में एक डांस प्रोग्राम था। सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम को देखने के लिए लोग हजार रुपए का टिकट खरीदकर कार्यक्रम देखने गए। भीड़ बहुत ज्यादा हो गई। ऐसे में कुछ लोगों को टिकट नहीं मिल पाया। ऐसे में उन लोगों ने सपना का डांस देखने के लिए हुड़दंग मचा दिया। लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया। ऐसे में सपना को वहां केवल आधे घंटे का शो करके निकनलना पड़ा। वहीं पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की लेकिन जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
क्या है मामला:
दरअसल मुरैना के एमएस रोड स्थित दुबे मैरिज गार्डन में सपना चौधरी को देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा था। यहां दोपहर 2 से 4 बजे के बीच सपना का डांस प्रोग्राम होना था। सपना की लोकप्रियता को देखते हुए पहले ही गार्डन पर खासी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ज्यादा होने से अव्यवस्था होने लगी। तीन बजे के करीब जैसे ही सपना स्टेज पर आईं तो भीड़ अनियंत्रित हो गई और गार्डन में जाने का प्रयास करने लगी। जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पथराव कर दिया।

Home / Entertainment / Bollywood / बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट को देखने के लिए बेकाबू भीड़ ने की पत्थरबाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो