बॉलीवुड

एक्टर बनने से पहले Sunil Dutt हुआ करते थे रेडियो जॉकी, ऐसे मिली थी पहली फिल्म और Nargis

बॉलीवुड में कई एक्टर आए और गए, लेकिन कुछ ही ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने काम से फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है. उन्हीं में से एक सुनिल दत्त (Sunil Dutt) भी हुआ करते थे, जिन्होंने अपने अभिनय के इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच हमेशा छाए रहे.

May 25, 2022 / 11:44 am

Vandana Saini

एक्टर बनने से पहले Sunil Dutt हुआ करते थे रेडियो जॉकी

हिंदी सिनेमा जगत में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके दुनिया से जाने के बाद भी फैंस उनको यादों को ताजा रखते हैं. उन्हीं में स्टार्स में से एक सुपरस्टार सुनील दत्त (Sunil Dutt) थे, जो आज भी एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बेहतरीन अदाकारी आज भी उनकी फिल्मों में जिंदा है. उन्होंने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जो आज भी देखी और पसंद की जाती हैं. आज ही के दिन 19 साल पहले सुनील दत्त दुनिया को अलविदा कह गए थे.
सुनील दत्त जितनी शानदार एक्टर थे उतने ही दमदरा फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राजनेता भी थे. सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को नाका खुर्द, पंजाब के झेलम जिले में हुआ था. वो एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनका अलसी नाम बलराज दत्त था. सुनील अपने परिवार के साथ हरियाणा के यमुना नगर स्थित मंडोली गांव में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद आकर बस गए थे और घर खर्च चलाने के लिए वो एक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी ‘B.E.S.T’ में नाइट शिफ्ट की नौकरी किया करते थे. सुनील दत्त ने अपने कॉलेज टाइम में थिएटर में दिलचस्पी दिखाई.
यह भी पढ़ें

Salman Khan की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में नजर आएगा ये खतरनाक ‘विलेन’, साउथ के टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल


सुनिल दत्त की आवाज इतनी दमदार थी कि लोग सुनते ही उनसे इम्प्रेस हो जाया करते थे और उनकी उर्दू पर काफी मजबूत पकड़ थी. इसी बीच उनके एक प्ले के दौरान सुनील की आवाज से इम्प्रेस होकर रेडियो प्रोग्रामिंग हेड ने उन्हें रेडियो चैनल में नौकरी का ऑफर दिया, जिसके लिए उन्होंने हां कह दी और उस समय उनको रेडियो में काम करने के लिए 25 रुपए मिला करते थे. ऐसा कहा जाता है कि रेडियो में काम करते हुए उन्होंने एक बार एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) का भी इंटरव्यू लिया था. हालांकि, उस समय दोनों ही नहीं जानते थे कि वो भविष्य में एक दूसरे के हो जाएंगे.
inner_image_sunil_dutt_2.jpg

बताया जाता है कि नरगिस का इंटरव्यू लेते समय सुनील दत्त इस इतने नर्वस हो गए थे कि वो उनसे कोई सवाल ही नहीं पूछ पाए, जिसके बाद नरगिस ने उनको शांत करवाया, तब जाकर उनका इंटरव्यू हो सका. वहीं दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का इंटरव्यू लेने पहुंचे सुनील दत्त पर डायरेक्टर समेश सहगल की नजर पड़ी और उन्होंने सुनील को स्क्रीन टेस्ट देने के लिए कहा. साथ ही अपनी अगली फिल्म ‘रेल्वे प्लेटफॉर्म’ का ऑफर दिया. इसक फिल्म के बाद सुनील ने ‘कुंदन’, ‘एक ही रास्ता’, ‘राजधानी’, ‘किस्मत का खेल’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1957 की फिल्म ‘मदर इंडिया’ से उनको पहचान और नरगिन दोनों मिले.
यह भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं कि Karan Johar और Twinkle Khanna की लव स्टोरी के बारे में? ऐसे टकराए थे दोनों के दिल

Home / Entertainment / Bollywood / एक्टर बनने से पहले Sunil Dutt हुआ करते थे रेडियो जॉकी, ऐसे मिली थी पहली फिल्म और Nargis

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.