फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर सुनील शेट्टी ने बयां किया दर्द
नई दिल्लीPublished: May 29, 2021 11:12:40 am
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने टीवी रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में शिरकत की। यहां सुनील शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की। इसके साथ ही, फिल्म इंडस्ट्री को लेकर उन्होंने अपना दर्द बयां किया।


Sunil Shetty
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी आज भी लोगों के पसंदीदा एक्टर हैं। अपने जमाने में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें एक्शन, रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में शामिल हैं। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता था। अब वह फिल्मों में इतना ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब हाल ही में सुनील शेट्टी टीवी रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की। लेकिन इस दौरान उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बातें कीं।