फिल्म के हिट होते ही Kamal Haasan ने डायरेक्ट को गिफ्ट की कार, साथ में लिखा इमोशनल लेटर
Read this article if you haven’t already.. @MoiraDonegan calls it.. #AmberHeard #JohnnyDepp https://t.co/Ki9L7MXJjd
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 6, 2022
Ab international judge banane lagi hain @ReallySwara Aunty, amber heard, aur johny depp ne inko sapne me aakar sari haqiqat batayi aur fir inhone faisla suna diya ki bhai Amber Heard hi sahi hai kyon ki wo ek mahila hai.— Keev (@Keev94095444) June 8, 2022
इस बीच स्वरा ने कुछ यूजर्स को रिप्लाई भी दिया है. एक यूजर ने लिखा था कि ‘मैं आपको पसंद करता हूं, लेकिन हर्ड इसकी हकदार थीं'. वहीं स्वरा ने इस बात से नाराज हो गई और एंबर का बचाव करते हुए यूजर को जवाब दिया कि ‘किसी के साथ भी यौन उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. किसी के साथ नहीं, आपको लगता है कि यह बहुत परेशान करने वाला है. मुझे आपके जीवन में महिलाओं पर दया आती है'. साथ ही स्वरा ने ये भी लिखा कि 'हर्ड इसकी हकदार थीं. फैसला परेशान करने वाला है'.
Congratulations MSB now you have started poking nose at international level as well, waiting for days when sky and galaxy would be in your reach and you will comment on their movements and behaviour...
— JV KUMAR (@vkjain0001) June 8, 2022
If a girl makes a mistake in India, the boy gets punished.
In our country the girl does anything, there is no problem ,
For the first time a court has given the right verdict but it is hurting those girls who think that we will do the case and win.— Crotak Official (@official_crota) June 8, 2022
बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड के केस में जॉनी की जीत हुई. जहां कोर्ट ने जॉनी के पक्ष में अपना फैंसला सुनाते हुए एंबर को 10.35 मिलियन डॉलर के भुगतान का फैसला दिया था. वहीं इस फैसले के सामने आने के बाद जहां एक तरफ जॉनी की जीत का जश्न मना रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे एंबर हर्ड की नहीं बल्कि अदालत की हार बता रहे हैं. इतना ही नहीं वर्जीनिया की एक अदालत ने दोनों पक्षों को एक-दूसरे को बदनाम करने के लिए दोषी पाया, लेकिन जॉनी पर झूठा आरोप लगाने के चलते एंबर के लिए मुआवजे का फैसला सुनाया गया है.