‘टार्जन गर्ल’ के नाम से मशहूर हुई थीं Kimi Katkar, जानिए बॉलीवुड छोड़ अब कहां हैं एक्ट्रेस
Published: May 24, 2022 09:59:51 am
खबरों की माने तो किमी ने महज 20 साल की उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में अपने कदम रख दिए थे। चलिए जानते हैं किमी के जिदंगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से। इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद भी कहा गायब हो गई एक्ट्रेस


‘टार्जन गर्ल’ के नाम से मशहूर हुई थीं Kimi Katkar, जानिए बॉलीवुड छोड़ अब कहां हैं एक्ट्रेस
आज इस स्टोरी में हम बात बाॅलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस के बारें में कर रहे हैं जिनका 90 के दशक में एक अलग ही जलवा हुआ करता था। बता दे कि 90 की दर्शक की कई अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेली थी लेकिन जिस एक्ट्रेस की बात हम कर रहे हैं उनकी पारी फिल्म इंडस्ट्री में लंबी भले ही नहीं हो लेकिन यादगार ज़रूर था।यह एक्ट्रेस बाॅलीवुड की टार्जन गर्ल के नाम से मशहूर हुईं थी। जिनका नाम 90 के दौर की चर्चित एक्ट्रेस में शुमार होता है।