scriptTiger Shroff second song Casanova features MJ and Hrithik Roshan steps | 'कैसनोवा' सॉन्ग में Tiger Shroff का धमाकेदार डांस, कभी ऋतिक तो कभी माइकल जैक्सन की दिला रहा याद | Patrika News

'कैसनोवा' सॉन्ग में Tiger Shroff का धमाकेदार डांस, कभी ऋतिक तो कभी माइकल जैक्सन की दिला रहा याद

Published: Jan 13, 2021 07:04:38 pm

  • टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) ने शुरू किया खुद का यूट्यूब चैनल
  • चैनल पर पहला वीडियो सॉन्ग 'कैसनोवा' किया अपलोड
  • एक्टर का डांस देख कभी ऋतिक तो कभी याद आए माइकल जैक्शन

Tiger Shroff Casanova song
Tiger Shroff Casanova song

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) अब पूरी तरह से प्रोफेशनल और कामयाब सिंगर बन गए हैं। उनकी गजब की डांस स्टाइल और सिंगिंग ने फैंस को बोल्ड कर दिया है। एक्टर का दूसरा सॉन्ग 'कैसनोवा' ( Casanova Song ) को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। टाइगर के फैंस इस गाने को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस गाने को लेकर तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.