विक्की कौशल का मुंबई की चॉल से लेकर बॉलीवुड तक का सफर
नई दिल्लीPublished: May 16, 2021 12:33:59 pm
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने कई फिल्मों में एक्टिंग कर खुद को साबित किया है। लेकिन साल 2019 में आई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने उनके करियर पर चार चांद लगा दिए।


Vicky Kaushal
नई दिल्ली। विक्की कौशल का नाम बॉलीवुड के तेजी से उभरते सितारों में शामिल है। उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है। आज विक्की अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 मई 1988 को मुंबई की एक चॉल में हुआ था। विक्की के पिता एक्शन निर्देशक और जाने-माने स्टंटमैन हैं। ऐसे में इंजीनियरिंग करने के बाद भी विक्की का दिल फिल्मों की ओर बढ़ा। नौकरी छोड़कर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। पहले उन्होंने कुछ फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इससे उन्हें सिनेमा को करीब से जानने का मौका मिला।