विद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह
जयपुरPublished: Feb 13, 2021 10:44:51 am
गूगल ने ब्रूस ली के साथ विद्धुत जामवाल को सबसे बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट लिस्ट में शामिल किया


विद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह
गूगल (google) ने विद्युत जामवाल (vidhyut jaamwal) को विश्व के सर्वश्रेष्ठ मार्शल आर्टिस्ट (worlds best martial artist) में से एक माना और उनका नाम जैकी चैन (jacki chan), ब्रूस ली (bruse lee), जेट ली (jet lee), चक नॉरिस (chuck norris) , डॉनी येन (donny yen), टोनी जा (tony ja) और स्टीवन सीगल (steven seigal) जैसे दुनिया के दिग्गज मार्शल आर्टिस्ट के साथ शामिल किया। भारत के सबसे युवा फिटनेस स्टार (fitness celebrity) के रूप में उन्होंने दुनिया के एक्शन किवदंतियों (action legends) के साथ सम्मान साँझा कर विश्वस्तर पर मान्यता हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है ।