scriptVidya Balan doesn't want to look slim in photo said daboo ratnani | फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का खुलासा, विद्या बालन फोटो में नहीं दिखना चाहती स्लिम, रिटचिंग नहीं करती पसंद | Patrika News

फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का खुलासा, विद्या बालन फोटो में नहीं दिखना चाहती स्लिम, रिटचिंग नहीं करती पसंद

locationमुंबईPublished: Aug 13, 2021 11:13:51 am

Submitted by:

Shalu Saini

बॉलीवुड के शेरनी उर्फ विद्या बालन को लेकर फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह अपनी फोटो में रिटचिंग पसंद नहीं करती है। वह फोटो में उतनी पतली नहीं दिखना चाहती जितनी वो असल में नहीं है।

vidya-balan.jpg
कहानी,डर्टी पिक्चर,शेरनी में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली हेरोइन विद्या बालन अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। वह लंब समय से चली आ रहे स्टीरियोटाइप को तोड़ने में काफी विश्वास रखती है। बॉलीवुड सेबेल्स अपनी तस्वीरों के जरिए अपने फैंस को अपनी ओर आकर्षित करते है, वहीं कुछ सेलेब अपनी फोटो को सुंदर बनाने के लिए फोटोशॉप का सहारा लेते है। वहीं विद्या बालन ने नो फोटोशॉप पॉलिसी को लेकर स्टैंड लिया है। दरअसल, विद्या ने अपने फोटो को यूज करने को लेकर नियम जारी किए जिसमें उन्होंने अवास्तविक सौंदर्य मानकों के खिलाफ स्टैंड लिया है। अभिनेत्री ने फोटोग्राफरों को उनकी फोटो की रीटच करने से मना किया है क्योंकि वह उतनी पतली नहीं दिखना चाहती है जितनी वह है नहीं। इस बात को मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने माना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.