नई दिल्लीPublished: Jun 18, 2021 06:33:28 pm
Shweta Dhobhal
एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शेरनी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो गई है। आज विद्या बालन इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं, लेकिन एक वक्त था जब विद्या को कोई काम नहीं देता था और उन्हें मनहूस कहकर बुलाता था। जानिए टीवी से बॉलीवुड तक विद्या बालन का सफर।
नई दिल्ली। एक्ट्रेस विद्या बालन की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों के बीच होती है। विद्या ने एक से बढ़कर एक चुनौतीपूर्ण किरदारों को निभाया है। हर एक फिल्म में विद्या का एक अलग रूप देखने को मिलता है। यही वजह है कि विद्या को वर्सटाइल एक्ट्रेस भी माना जाता है। एक्ट्रेस ने फिल्म 'परिणीता' से लोकप्रियता हासिल की। वहीं आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर विद्या की न्यू फिल्म शेरनी रिलीज़ हो गई है। जिसकी वजह से आज वो सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन एक वक्त था जब विद्या ने कई परेशानियों का सामना किया।