scriptनोटबंदी के असर के चलते ‘वजह तुम हो’ की रिलीज डेट आगे खिसकी | Wajah Tum Ho movie release date changed from 2 December to 16 December due to note ban | Patrika News
बॉलीवुड

नोटबंदी के असर के चलते ‘वजह तुम हो’ की रिलीज डेट आगे खिसकी

दिसंबर के पहले हफ्ते (2 दिसंबर) में रिलीज होने वाली फिल्म ‘वजह तुम हो’ की रिलीज डेट का आगे बढ़ा दिया है

Nov 30, 2016 / 11:10 am

कमल राजपूत

Wajah tum ho

Wajah tum ho

नई दिल्ली। नोटबंदी का असर हर तबके पर पड़ता हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है। नोटबंदी के चलते सिनेमाघरों में पर्याप्त मात्रा में दर्शक दिखाई नहीं दे रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में जो फिल्में बॉक्सऑफिस पर रिलीज हुई है, उन पर भी नोटबंदी का असर पड़ा है। इस माह रिलीज हुई फिल्म ‘रॉक ऑन’ तो अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई। 

इस चीज को ध्यान में रखते हुए कुछ फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। दिसंबर के पहले हफ्ते (2 दिसंबर) में रिलीज होने वाली फिल्म ‘वजह तुम हो’ की रिलीज डेट का आगे बढ़ा दिया है। डायरेक्टर विशाल पांड्या ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। गुरमीत चौधरी, सना खान और शरमन जोशी स्टारर फिल्म वजह तुम हो अब 2 दिसंबर के बजाय 16 दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।

फिल्म जानकारों के अनुसार, इस बदलाव का कारण नोटबंदी को बताया जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म के लिए छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन्स को टारगेट किया था। मगर अभी भी अधिकांश लोग कैश के लिए लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। ऐसे में निर्माता ने रिलीज को एक हफ्ते आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। वजह तुम हो रिलीज होने के बाद अगले हफ्ते आमिर खान की फिल्म दंगल भी रिलीज होगी। बता दें फिल्म वजह तुम हो एक यूनिक स्टोरी है जिसमें मर्डर को लाइव टेलीविजन पर दिखाया गया है। फिल्म में सना खान, गुरमीत चौधरी, रजनीश दुग्गल, शर्लिन चोपड़ा जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ने किया है। फिल्म के निर्देशक विशाल पांड्या हैं जो इससे पहले हेट स्टोरी 2-3 का निर्देशन कर चुके हैं और हाल ही में टी-सीरिज ने उनके साथ हेट स्टोरी 4 के निर्माण की भी घोषणा की है। अब देखना है यह कि रिलीज डेट में बढ़ाई अवधि से फिल्म को कोई फायदा हो पाता है या नहीं।

Home / Entertainment / Bollywood / नोटबंदी के असर के चलते ‘वजह तुम हो’ की रिलीज डेट आगे खिसकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो