scriptwhen dileep kumar suspect as pakistani agent | जब दिलीप कुमार पर लगाया गया पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप | Patrika News

जब दिलीप कुमार पर लगाया गया पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 12:44:08 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

दिलीप कुमार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जो अपने अभिनय के लिए भारत समेत दुनियाभर में मशहूर उनकी अभिनय कला ने उन्हें की देशों में सम्मानित करवाया। अभिनय के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे। लेकिन एक बार उन पर देशद्रोह जैसे आरोप लगे आइये जानते इन आरोपों के पीछे की सच्चाई।

जब दिलीप कुमार पर लगाया गया पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप
when dileep kumar become suspect of pakistani agent
दिलीप साहब को बॉलीवुड के अलावा राजनीति के क्षेत्र में पहचाना जाता था। कारगिल युद्ध के समय तात्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनका प्रयोग शांतिदूत के तौर पर भी किया था। वह देश की राजनीति में करीब से जुड़े रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.