जानें किशोर कुमार ने क्यों छोड़ दिया था अमिताभ बच्चन की फिल्मों में गाना
Published: Nov 19, 2021 12:14:32 pm
अमिताभ बच्चन और किशोर कुमार दोनों अपनी अपनी कलाओं के महारथी। जहां एक ओर आवाज की दुनिया में किशोर कुमार का कोई सानी नहीं था, वहीं अमिताभ लगभग पांच दशकों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा रहें हैं। एक समय था जब किशोर कुमार को अमिताभ समेत कई अभिनेताओँ की आवाज कहा जाता था। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि किशोर दा ने अमिताभ के लिए जाने से मना कर दिया।


जानें किशोर कुमार ने क्यों छोड़ दिया था अमिताभ बच्चन की फिल्मों में गाना
70 और 80 के दशक में किशोर कुमार के गाने काफी हिट रहे। वहीं अमिताभ बच्चन के लिए भी यह उनके करियर का स्वर्णिम दौर था। किशोर कुमार ने कई दिग्गज़ों के लिए गाने गाए थे और अमिताभ बच्चन भी इसमें शुमार है। बता दें कि किशोर दा ने बिग बी के लिए अपने फिल्मी करियर में 131 गाने गाए थे और ख़ास बात यह है कि इसमें से करीब 115 गाने हिट रहे थे।