scriptwhy kishor kumar decide to not sing in amitabh movie | जानें किशोर कुमार ने क्यों छोड़ दिया था अमिताभ बच्चन की फिल्मों में गाना | Patrika News

जानें किशोर कुमार ने क्यों छोड़ दिया था अमिताभ बच्चन की फिल्मों में गाना

Published: Nov 19, 2021 12:14:32 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

अमिताभ बच्चन और किशोर कुमार दोनों अपनी अपनी कलाओं के महारथी। जहां एक ओर आवाज की दुनिया में किशोर कुमार का कोई सानी नहीं था, वहीं अमिताभ लगभग पांच दशकों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा रहें हैं। एक समय था जब किशोर कुमार को अमिताभ समेत कई अभिनेताओँ की आवाज कहा जाता था। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि किशोर दा ने अमिताभ के लिए जाने से मना कर दिया।

why kishor kumar decide to not sing in amitabh movie
जानें किशोर कुमार ने क्यों छोड़ दिया था अमिताभ बच्चन की फिल्मों में गाना
70 और 80 के दशक में किशोर कुमार के गाने काफी हिट रहे। वहीं अमिताभ बच्चन के लिए भी यह उनके करियर का स्वर्णिम दौर था। किशोर कुमार ने कई दिग्गज़ों के लिए गाने गाए थे और अमिताभ बच्चन भी इसमें शुमार है। बता दें कि किशोर दा ने बिग बी के लिए अपने फिल्मी करियर में 131 गाने गाए थे और ख़ास बात यह है कि इसमें से करीब 115 गाने हिट रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.